अमेरिकी जज ने मिसिसिपी में गर्भपात पर लगे प्रतिबंध पर अस्थायी रोक लगायी
जैकसन (अमेरिका) : अमेरिका के एक संघीय जज ने मिसिसिप्पी में भ्रूण के दिल की धड़कन बनने के बाद गर्भपात पर लगे प्रतिबंध पर अस्थायी रोक लगा दी है. अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज कॉर्ल्टन रीव्स ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर एक जुलाई से प्रभावी हो रहे कानून पर रोक लगायी. इसे भी पढ़ें : […]
जैकसन (अमेरिका) : अमेरिका के एक संघीय जज ने मिसिसिप्पी में भ्रूण के दिल की धड़कन बनने के बाद गर्भपात पर लगे प्रतिबंध पर अस्थायी रोक लगा दी है. अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज कॉर्ल्टन रीव्स ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर एक जुलाई से प्रभावी हो रहे कानून पर रोक लगायी.
इसे भी पढ़ें : जज ने दोषी को सजा के तौर पर सिख धर्म का अध्ययन करने का आदेश दिया
उन्होंने मंगलवार को प्रांत में गर्भपात करने वाले एकमात्र क्लिनिक के वकील की दलीलें सुनी. वकील ने कहा कि भ्रूण के दिल की धड़कन करीब छह सप्ताह में बन जाती है और सामान्य तौर पर महिलाओं को इतने ही वक्त में अपने गर्भवती होने का पता चलता है, ऐसे में गर्भपात पर पूर्ण प्रतिबंध लग जायेगा. मिसिसिप्पी सहित अमेरिका के कई प्रांत इस साल गर्भपात पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून बना रहे हैं.