तोक्यो : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जापान के साथ अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने और उत्तर कोरिया से बढ़ते खतरों पर चर्चा करने के लिए अपनी चार दिवसीय यात्रा पर शनिवार को तोक्यो पहुंचे. जापान और अमेरिका के अधिकारियों ने ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच के संबंध को ‘अप्रत्याशित’ बताते हुए इसकी सराहना की है.
दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध मजबूत करने के लिए दोनों नेता वार्ता करेंगे. ट्रंप सोमवार को जापान के नये राजा नारूहितो से मुलाकात करेंगे. नारूहितो इस महीने की शुरुआत में जापान की राजगद्दी पर बैठे हैं.
वहीं, आबे हाल ही में अमेरिका से लौटे हैं और ट्रंप भी करीब महीने भर बाद ओसाका में आयोजित होने वाले जी 20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए दोबारा जापान आयेंगे.