इराक ने की अमेरिका और ईरान के बीच मध्यस्थता की पेशकश

बगदाद : इराकी संसद के अध्यक्ष ने शनिवार को कहा कि अगर बगदाद से कहा गया, तो वह अमेरिका और ईरान के बीच मध्यस्थता करने को तैयार है. मोहमद हलबुसी का यह बयान ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरिफ की दो दिवसीय इराक यात्रा के दौरान आया है. हलबुसी का यह बयान सरकारी टीवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2019 10:10 AM

बगदाद : इराकी संसद के अध्यक्ष ने शनिवार को कहा कि अगर बगदाद से कहा गया, तो वह अमेरिका और ईरान के बीच मध्यस्थता करने को तैयार है. मोहमद हलबुसी का यह बयान ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरिफ की दो दिवसीय इराक यात्रा के दौरान आया है.

हलबुसी का यह बयान सरकारी टीवी पर प्रसारित हुआ है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 2015 के परमाणु समझौते से अमेरिका को बाहर करने के बाद से ही दोनों देशों (अमेरिका-ईरान) के बीच माहौल तनावपूर्ण है.

इराकी टीवी पर प्रसारित फुटेज में विदेश मंत्रालय के अवर सचिव निजार खैराला ईरानी विदेश मंत्री जरिफ का स्वागत करते दिख रहे हैं. हलबुसी का कहना है कि अगर हमसे कहा जाता है, तो अमेरिका और ईरान के बीच मध्यस्थता करने को इराक तैयार है.

Next Article

Exit mobile version