यूक्रेन का सैन्य विमान मार गिराया गया

यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि देश के पूर्वी हिस्से में रूसी सीमा के नज़दीक उसके एक सैन्य परिवहन विमान को मार गिराया गया है. इस क्षेत्र में यूक्रेन की सेना और रूस समर्थक अलगाववादियों के बीच लड़ाई जारी है. अधिकारियों का कहना है कि एएन-26 विमान को साढ़े छह हज़ार फ़ुट की ऊंचाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2014 11:09 AM

यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि देश के पूर्वी हिस्से में रूसी सीमा के नज़दीक उसके एक सैन्य परिवहन विमान को मार गिराया गया है. इस क्षेत्र में यूक्रेन की सेना और रूस समर्थक अलगाववादियों के बीच लड़ाई जारी है.

अधिकारियों का कहना है कि एएन-26 विमान को साढ़े छह हज़ार फ़ुट की ऊंचाई पर उड़ते हुए निशाना बनाया गया.

विमान को ‘एक शक्तिशाली मिसाइल’ के ज़रिए निशाना बनाया गया जो ‘संभवतः रूस से दागी गई’. रिपोर्टों के अनुसार चालक दल के सदस्यों को बचा लिया गया है.

रूस की तरफ से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है.

दूसरी तरफ़ नैटो ने कहा है कि यूक्रेन की सीमा के पास रूसी सैनिकों का जमावड़ा बढ़ रहा है.

नैटो के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने सीमा के पास रूसी सैनिकों की संख्या में इज़ाफ़ा देखा है.

रूस का इनकार

उन्होंने कहा कि इस तरह वहां तैनात सैनिकों की संख्या 12 हज़ार तक हो गई है.

रूस इस बात से इनकार करता है कि वो यूक्रेन के अलगाववादियों का समर्थन करता है या उन्हें हथियार मुहैया कराता है.

रूस ने यूरोपीय सुरक्षा और सहयोग संगठन के अधिकारियों को यूक्रेन से लगने वाली अपनी सीमा की निगरानी करने के लिए आमंत्रित किया है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंकों की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि एएन-26 विमान उस क्षेत्र में ‘आतंकवादी विरोधी अभियान’ में हिस्सा ले रहा था.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version