ब्रितानी विदेश मंत्री का इस्तीफ़ा

ब्रितानी विदेश मंत्री विलियम हेग ने इस्तीफ़ा दे दिया है. ब्रितानी प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार हेग अब निचले सदन हाउस ऑफ़ कॉमन्स के नेता के तौर पर कैबिनेट में शामिल रहेंगे. वह अगले साल होने वाले आम चुनाव में चुनाव भी नहीं लड़ेंगे. ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल कर रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2014 11:10 AM

ब्रितानी विदेश मंत्री विलियम हेग ने इस्तीफ़ा दे दिया है. ब्रितानी प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार हेग अब निचले सदन हाउस ऑफ़ कॉमन्स के नेता के तौर पर कैबिनेट में शामिल रहेंगे.

वह अगले साल होने वाले आम चुनाव में चुनाव भी नहीं लड़ेंगे.

ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल कर रहे हैं. हेग का इस्तीफ़ा उसी फेरबदल की कड़ी में हुआ है.

कुछ वरिष्ठ मंत्रियों ने बीबीसी को बताया है कि मौजूदा रक्षा मंत्री फ़िलिप हैमंड हेग की जगह ले सकते हैं.

इसी फेरबदल के तहत कंज़र्वेटिव पार्टी के काफ़ी वरिष्ठ नेता केन क्लार्क भी पद छोड़ रहे हैं. क्लार्क 1970 में सांसद बने थे और कैबिनेट में बिना किसी पद के मंत्री थे.

वैसे पूर्व प्रधानमंत्रियों मार्गरेट थैचर और जॉन मेजर के कार्यकाल में उन्होंने प्रमुख मंत्री पद सँभाले थे. उनमें गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय जैसे कार्यभार शामिल रहे.

माना जा रहा है कि इस फेरबदल में प्रधानमंत्री कैमरन और महिलाओं को कैबिनेट में जगह देंगे. कई और मंत्री भी कैबिनेट से इस्तीफ़ा दे रहे हैं मगर उनकी जगह नए चेहरों की घोषणा अभी नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version