11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकवास हैं हमारे रिलेशनशिप की बातें आलिया-वरुण

आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी फिल्म हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया में नजर आ रही है. इस फिल्म के दौरान आलिया और वरुण और भी अच्छे दोस्त बन गये हैं. पेश है अनुप्रिया अनंत की उनसे हुई बातचीत के मुख्य अंश.. आलिया और वरुण आप दोनों ही धर्मा प्रोडक्शन की खोज हैं. एक बार […]

आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी फिल्म हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया में नजर आ रही है. इस फिल्म के दौरान आलिया और वरुण और भी अच्छे दोस्त बन गये हैं. पेश है अनुप्रिया अनंत की उनसे हुई बातचीत के मुख्य अंश..

आलिया और वरुण आप दोनों ही धर्मा प्रोडक्शन की खोज हैं. एक बार फिर से इसी प्रोडक्शन की फिल्म करने का अनुभव कैसा रहा?

आलिया : मेरे लिए तो धर्मा प्रोडक्शन घर की तरह है. जब भी मौका मिलेगा, मैं इस प्रोडक्शन की फिल्म करूंगी. करन मेरे लिए मेंटर हैं. इसलिए मैं जब भी धर्मा की फिल्म करती हूं, मेरा एक बेबी की तरह ख्याल रखा जाता है. मेरे लिए यहां की हर फिल्म खास है.

वरुण : (हंसते हुए) मुङो धर्मा प्रोडक्शन की नींबू की चाय बेहद पसंद है. सो, मैं तो धर्मा की कोई भी फिल्म इस चाय के लिए कर सकता हूं. सच कहूं तो धर्मा प्रोडक्शन ने ही मुङो पहला चांस दिया. पहली शुरुआत हर किसी के लिए खास ही होती है. करन ने जिस तरह मुङो, आलिया और सिद्धार्थ को मेंटर किया है, उसी का ही यह नतीजा है कि हम आगे भी अच्छा काम कर रहे हैं और हमें अच्छे ऑफर मिल रहे हैं.

आप दोनों अपने रिलेशनशिप के बारे में बतायें? आपमें कौन-सी बातें समान हैं. कौन-सी अलग?

आलिया : मुङो बहुत हंसी आती है, जब लोग कहते हैं कि मैं और वरुण दोस्त से बढ़ कर किसी और रिश्ते में भी हैं. जबकि इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है. वरुण मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. वरुण मुङो इसलिए पसंद हैं, क्योंकि वे काफी ऑनेस्ट हैं और रियल लाइफ में फिल्मी हीरो जैसे नहीं हैं. मतलब बिंदास रहते हैं. जो अच्छा लगता है, करते हैं. जो नहीं लगता फट से मुंह पर बोल देते हैं और इसलिए इनसे दोस्ती करना आसान है. हां, मगर वे जितने बातूनी हैं, मैं उतनी नहीं हूं. हम दोनों की दोस्ती की वजह यही है कि हम दोनों इंडस्ट्री में साथ आये हैं. हमारे फ्रेंड्स कॉमन हैं.

वरुण : सबसे पहले तो मैं बता दूं कि मेरा किसी एक्ट्रेस से अफेयर हो ही नहीं सकता. क्योंकि मैं हर एक्ट्रेस को भाई जैसा लगने लगता हूं. यह बात खुद नरगिस ने पिछली फिल्म के दौरान मेरे बारे में कही थी और मैंने भी तय किया है कि मैं किसी एक्ट्रेस से तो शादी बिल्कुल नहीं करनेवाला. आलिया और मेरी केमेस्ट्री अच्छी है, क्योंकि हमारे बीच कंफर्ट जोन है. इस कंफर्ट जोन को लेकर लोग कुछ और बातें बनाने लगते हैं, तो यह गलत है. वैसे, मुङो आलिया का हंप्टी शर्मा.. में निभाया गया काव्या का किरदार बहुत पसंद आया. मैं चाहता हूं कि मुङो रियल लाइफ में काव्या जैसी लड़की मिले.

आलिया आपकी करीना से और वरुण आपकी गोविंदा से काफी तूलना हो रही है. ऐसी तूलना होने पर आप लोग कैसा महसूस करते हैं?

आलिया : मैं यह सुन कर पक चुकी हूं. मैंने कहा था कि हां, मैं करीना की फैन हूं, लेकिन यह कभी नहीं कहा था कि उनकी तरह ही बनना चाहती हूं. अब चूंकि इस फिल्म में भी मैंने करीना की फैन का किरदार निभाया है, तो लोगों को और लगने लगा है कि मैं करीना बनने की कोशिश कर रही हूं. वे मुझसे सीनियर हैं और अभी तो मुङो बहुत कुछ सीखना है.

वरुण : हां, मेरी पिछली फिल्म देख कर लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया था, लेकिन मेरे लिए गर्व की बात होगी अगर गोविंदा जी की थोड़ी भी खूबी मुझमें आ जाये. मैं उनके हुनर का फैन रहा हूं और मुङो अभी वह सब करने में वक्त लगेगा. हम न्यू कमर हैं, तो ऐसी तुलनाएं होती रहेंगी.

आप दोनों की आनेवाली फिल्में ?

आलिया : हमें अभी अपनी आनेवाली फिल्म के बारे में कुछ भी न कहने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें