क्रिकेट विश्व कप 2019: पहले मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया
<p>वर्ल्ड कप 2019 के पहले मुक़ाबले में मेज़बान इंग्लैंड ने दक्षिण अफ़्रीका को 104 रनों से हरा दिया है.</p><p>लंदन में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने 8 विकेट खोकर 311 रन बनाए थे.</p><p>लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ़्रीका की टीम 40वें ओवर में मात्र 207 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.</p><p>बेन स्टोक्स मैन […]
<p>वर्ल्ड कप 2019 के पहले मुक़ाबले में मेज़बान इंग्लैंड ने दक्षिण अफ़्रीका को 104 रनों से हरा दिया है.</p><p>लंदन में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने 8 विकेट खोकर 311 रन बनाए थे.</p><p>लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ़्रीका की टीम 40वें ओवर में मात्र 207 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.</p><p>बेन स्टोक्स मैन ऑफ़ द मैच रहे जिन्होंने 79 गेंदों पर 89 रन बनाकर इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाए.</p><p>बाद में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने दो विकेट भी हासिल किए.</p><p>दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था मगर उसे इसका फ़ायदा नहीं हुआ. </p><h1>इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों के अर्धशतक</h1><p>इंग्लैंड के बल्लेबाज़ आसानी से दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ों का सामना करते रहे. इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों ने इस मैच में अर्धशतक लगाए. जेसन रॉय ने 54, जो रूट ने 51, इयोन मॉर्गन ने 57 और बेन स्टोक्स ने 89 रनों की पारियां खेलीं.</p><p>वहीं दक्षिण अफ़्रीका के लिए लुंगी नगिडी ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए जबकि इमरान ताहिर और कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट झटके.</p><p>312 के रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ़्रीकी टीम के ओपनिंग बल्लेबाज़ क्विंटन डि कॉक ने सबसे ज़्यादा 68 रन बनाए मगर बाक़ी खिलाड़ी क्रीज़ पर ज़्यादा समय नहीं बिता पाए.</p><p>बीच में रासी वैन डेर ड्यूसेन ने 50 रन बनाए मगर उनके जाने के बाद पूरी टीम 207 रनों पर सिमट गई.</p><p>इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए. वहीं बेन स्टोक्स और लियाम प्लंकेट ने दो-दो जबकि मोइन अली और आदिल रशीद ने एक-एक विकेट झटका.</p><p><strong>बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>