स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी 2019 के आठ विजेताओं में सात भारतीय मूल के छात्र

वॉशिंगटन : अमेरिका की प्रतिष्ठित ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी’ 2019 में अपने भारतीय-अमेरिकियों ने अपना बोलबाला बरकरार रहा, जहां आठ विजेताओं में सात भारतीय मूल के छात्र हैं. प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के 94 वर्ष के इतिहास में ऐसा पहली बार है कि दो से अधिक सह-विजेताओं को विजेता घोषित किया गया है. वहीं 2007 के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2019 8:46 PM

वॉशिंगटन : अमेरिका की प्रतिष्ठित ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी’ 2019 में अपने भारतीय-अमेरिकियों ने अपना बोलबाला बरकरार रहा, जहां आठ विजेताओं में सात भारतीय मूल के छात्र हैं.

प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के 94 वर्ष के इतिहास में ऐसा पहली बार है कि दो से अधिक सह-विजेताओं को विजेता घोषित किया गया है. वहीं 2007 के बाद यह पहला मौका है जब कोई अमेरिकी छात्र (एरविन होवार्ड) विजेताओं में शामिल है.

कैलिफोर्निया के ऋषिक गंधश्री (13), मैरीलैंड के साकेत सुंदर (13), न्यू जर्सी की श्रुतिका पद्य (13), टेक्सास के सोहम सुखंतकर (13), टेक्सास के रोहन राजा (13), न्यू जर्सी के क्रिस्टोफर सेराओ और होवार्ड के अलबामा (14) को सह-विजेता घोषित किया गया है.

पिछले साल भारतीय अमेरिकी कार्तिक नेम्मानी ने यह प्रतियोगित जीती थी. इस जीत के साथ वह लगातार 11 वर्ष से प्रतियोगिता जीतने वाले 14वें भारतीय अमेरिकी बने थे. वर्ष 2017 में भारतीय अमेरिकी छात्रा अनन्या विनय ने प्रतियोगिता जीती थी. 2014 से 2016 तक इसके सह-विजेता घोषित किये गए थे.

Next Article

Exit mobile version