थियानमेन चौक नरसंहार की 30वीं बरसी मनाने के लिए अमेरिका में चीनी दूतावास के सामने प्रदर्शन

वाशिंगटन : थियानमेन चौक नरसंहार की 30वीं बरसी मनाने के लिए दर्जनों कार्यकर्ता अमेरिका में चीनी दूतावास के सामने शनिवार को एकत्रित हुए. चीन के राजनीतिक असंतुष्टों सहित करीब 50 कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर एवं बैटरी से जलने वाली मोमबत्तियां लेकर चीन में लोकतंत्र आने की उम्मीद जतायी. ओवरसीज चाइनीज डेमोक्रेसी को-अलिशन के प्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2019 11:25 AM

वाशिंगटन : थियानमेन चौक नरसंहार की 30वीं बरसी मनाने के लिए दर्जनों कार्यकर्ता अमेरिका में चीनी दूतावास के सामने शनिवार को एकत्रित हुए. चीन के राजनीतिक असंतुष्टों सहित करीब 50 कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर एवं बैटरी से जलने वाली मोमबत्तियां लेकर चीन में लोकतंत्र आने की उम्मीद जतायी.

ओवरसीज चाइनीज डेमोक्रेसी को-अलिशन के प्रमुख वेई जिंगशेंग ने कहा, ‘मेरा मानना है कि विश्वभर के लोग वामपंथी शासन के प्रति अधिक से अधिक असहिष्णु हो रहे हैं. और मुझे लगता है कि अब लोग महसूस करने लगे हैं कि वे अब इस शासन को और नहीं सह सकते.’

चार जून, 1989 को चीन में लोकतंत्र की मांग को लेकर थियानमेन चौक जाने वाली सड़कों पर एकत्र हुए छात्रों और कार्यकर्ताओं पर चीनी सेना ने भीषण बल प्रयोग किया था. आंदोलन को कुचलने के लिए टैंक तक उतार दिये गये थे. इस सैन्य कार्रवाई में अनेक लोग मारे गये थे.

Next Article

Exit mobile version