सिविल सर्विसिज़ परीक्षा टाल दें: केंद्र सरकार

केंद्र सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) से अगले महीने होने वाली सिविल सर्विसिज़ की प्रारम्भिक परीक्षा को स्थगित करने की सिफ़ारिश की है. भारतीय लोक सेवा परीक्षा के पाठ्यक्रम पर चल रहे विवाद के सुलझाए जाने तक केंद्र सरकार ने लोक सेवा की परीक्षा ना करवाने की बात कही है. समाचार एजेंसी पीटीआई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2014 9:48 AM

केंद्र सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) से अगले महीने होने वाली सिविल सर्विसिज़ की प्रारम्भिक परीक्षा को स्थगित करने की सिफ़ारिश की है.

भारतीय लोक सेवा परीक्षा के पाठ्यक्रम पर चल रहे विवाद के सुलझाए जाने तक केंद्र सरकार ने लोक सेवा की परीक्षा ना करवाने की बात कही है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक संसद के बाहर केंद्रीय राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह ने मीडिया से कहा कि सरकार पाठ्यक्रम के मुद्दे पर स्पष्टता चाहती है.

लोक सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र सिविल सर्विसिज़ एप्टीट्यूड टेस्ट– सीसैट को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं.

सोमवार को अख़िल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने दिल्ली में इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया था.

सिविल सर्विसिज़ परीक्षा टाल दें: केंद्र सरकार 2

जीतेंद्र सिंह ने कहा, "हमने इस मुद्दे की गंभीरता और समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए यूपीएससी से 24 अगस्त को होने वाली परिक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की सिफ़ारिश की है. हमने इस मामले पर बनी समिति से भी कहा है कि वो जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपें."

इसी मुद्दे पर कुछ छात्र दिल्ली में अनशन पर बैठे हुए हैं और मंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी इन छात्रों से मिलकर अनशन समाप्त करने की अपील करेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version