सोल : उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की छोटी बहन प्योंगयांग में एक सामूहिक खेल कार्यक्रम के दौरान 50 दिनों बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आईं. मीडिया में इस प्रकार की अटकलें लगाई जा रही थी कि किम यो जोंग को उनके भाई ने वॉशिंगटन के साथ परमाणु शिखर वार्ता असफल रहने के बाद सार्वजनिक जीवन से दूर रहने को कहा है.
किम यो जोंग के सार्वजनिक तौर पर नजर आने के बाद मीडिया की इन अटकलों पर प्रश्न चिह्न लग गया है. उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने मंगलवार को दिखाया कि जोंग अपने भाई, उनकी पत्नी और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठकर प्योंगयांग के मे डे स्टेडियम में तालियां बजा रही हैं और संगीतमय प्रस्तुति का आनंद ले रही हैं.
सरकारी मीडिया ने पुष्टि की कि उत्तर कोरिया के अधिकारी किम योंग चोल ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की. ऐसा बताया जा रहा था कि चोल को शिखर वार्ता असफल रहने के बाद कड़े श्रम की सजा दी गयी थी.