इजराइल की कैबिनेट में पहले समलैंगिक मंत्री की नियुक्ति

यरूशलमः इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आमिर ओहाना की कार्यकारी न्याय मंत्री के तौर पर बुधवार को नियुक्ति की. ओहाना देश के इतिहास में पहले ऐसे मंत्री हैं जिन्होंने खुद के समलैंगिक होने की बात खुल कर स्वीकारी है. नेतन्याहू की दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी की ओर से ओहाना की नियुक्ति ऐसे वक्त में की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 1:47 PM
यरूशलमः इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आमिर ओहाना की कार्यकारी न्याय मंत्री के तौर पर बुधवार को नियुक्ति की. ओहाना देश के इतिहास में पहले ऐसे मंत्री हैं जिन्होंने खुद के समलैंगिक होने की बात खुल कर स्वीकारी है. नेतन्याहू की दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी की ओर से ओहाना की नियुक्ति ऐसे वक्त में की गयी है जब इजराइल अपने वार्षिक आयोजन ‘गे प्राइड’ का जश्न मनाने जा रहा है.
प्रधानमंत्री के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि आमिर ओहाना ऐसे न्यायविद् हैं जो कानून तंत्र को बेहतर समझते हैं. उन्हें नेतन्याहू के दक्षिणपंथी शत्रु आयलत शाकेद के स्थान पर यह पद दिया गया है. नेतन्याहू ने शाकेद एवं शिक्षा मंत्री नफताली बेनेट को रविवार को बर्खास्त कर दिया था.
ओहाना ने जारी किया भावुक संदेश
आमिर ओहाना ने भी इस नियुक्ति पर एक भावुक संदेश जारी किया. उन्होंने कहा कि एक जू होने के नाते, एक वकील, मानवतावादी और समानता के सिद्धांतों में विश्वास करनेवाले के तौर पर मैं आज बहुत खुश हूं. 2 बच्चों के पिता और एक प्रेम करनेवाले साथी के तौर पर, इजरायल के नागरिक और देश से बेतहाशा प्यार करनेवाले के तौर पर मैं बतौर कानून मंत्री अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा.

Next Article

Exit mobile version