भ्रष्टाचार मामले पर सुनवाई स्थगित कराने में नाकाम रहे नेतन्याहू
यरूशलमः इजराइल के अटॉर्नी जनरल ने देश के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की अदालत में सुनवाई टालने का अनुरोध ठुकरा दिया है. ‘वाईनेट’ समाचार साइट के अनुसार अभियोजक के कार्यालय ने बताया कि नेतन्याहू ने अनुरोध किया था कि ‘नेसेट के भंग होने और 17 सितंबर को होने वाले चुनाव के […]
यरूशलमः इजराइल के अटॉर्नी जनरल ने देश के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की अदालत में सुनवाई टालने का अनुरोध ठुकरा दिया है. ‘वाईनेट’ समाचार साइट के अनुसार अभियोजक के कार्यालय ने बताया कि नेतन्याहू ने अनुरोध किया था कि ‘नेसेट के भंग होने और 17 सितंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर सुनवाई चुनाव के बाद की किसी तारीख तक के लिए टाली’ जाए.
उसने बताया कि अभियोजन के कार्यालय ने मामले पर विचार करने के बाद कहा कि ‘सुनवाई के लिए तय तारीख में बदलाव के अनुरोध को स्वीकार करने का कोई आधार नजर नहीं आता’. नेतन्याहू रिश्वत, धोखाधड़ी और न्यास भंग के आरोपों का सामना कर रहे है.