फेसबुक पर संभल कर रखें कदम
।। दक्षा वैदकर ।। कई लोग अपने फेसबुक अकाउंट को बहुत लापरवाही से हैंडल करते हैं. कुछ भी फेसबुक पर शेयर कर लेते हैं. किसी भी फोटो को लाइक कर लेते हैं. किसी से भी दोस्ती कर लेते हैं. इसका असर मार्केट में उनकी छवि पर पड़ता है, क्योंकि आपकी फेसबुक वॉल ही आपकी पर्सनालिटी […]
।। दक्षा वैदकर ।।
कई लोग अपने फेसबुक अकाउंट को बहुत लापरवाही से हैंडल करते हैं. कुछ भी फेसबुक पर शेयर कर लेते हैं. किसी भी फोटो को लाइक कर लेते हैं. किसी से भी दोस्ती कर लेते हैं. इसका असर मार्केट में उनकी छवि पर पड़ता है, क्योंकि आपकी फेसबुक वॉल ही आपकी पर्सनालिटी को जाहिर करती है. वह बताती है कि आप किस तरह के इनसान हैं. कई कंपनियां कर्मचारियों का चयन फेसबुक प्रोफाइल चेक करने के बाद कर रही हैं.
कई अधिकारी भी अपने कर्मचारियों के फेसबुक वॉल पर नजर रखते हैं. बेहतर है कि आप फेसबुक पर कोई भी स्टेटस या पिक लाइक करने के पहले दो बार सोच लें.
पिछले दिनों एक मित्र मनीष (परिवर्तित नाम) ने फेसबुक पर अपना कोई फोटो अपलोड किया. उसकी महिला मित्र ने उस पर मजाक में कोई कमेंट किया. अब किसी तीसरे पुरुष मित्र ने उस महिला मित्र को जवाब में कुछ बुरी बात लिख दी. इस पर महिला मित्र और पुरुष मित्र के बीच बहस चालू हो गयी. दोनों ही मनीष के उस फोटो के नीचे कमेंट करते जा रहे थे.
इस पर जब मैंने मनीष से पूछा कि उस पुरुष मित्र को बेवजह महिला मित्र को बुरा बोलने की क्या जरूरत थी. उसे समझाओ कि महिला से माफी मांगे. मनीष ने कहा, ‘मैं क्या कर सकता हूं. वो दोनों आपस में लड़ रहे हैं. इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं.’ मैंने कहा, ‘कैसे दोस्त हैं, तुम्हारे? जिन्हें लड़कियों से बात करने का तरीका नहीं आता?’ मनीष ने कहा, ‘वह लड़कियों से चाहे जैसे भी बात करता हो, लेकिन मेरी बहुत हेल्प करता है.’
मनीष की इस बात से मुङो बहुत बुरा लगा. मैंने उसके बाकी दोस्तों की प्रोफाइल चेक की, तो पता चला कि अधिकतर दोस्त इसी तरह के थे. वे फेसबुक वॉल पर घटिया जोक्स डाल रहे थे और एक-दूसरे को मजाक में कुछ भी लिख रहे थे. मैंने तुरंत मनीष को अपनी फ्रेंडलिस्ट से हटा दिया.
हम में ऐसे कई लोग हैं, जो गलती से ऐसे ही किसी व्यक्ति को दोस्त बना लेते हैं. कुछ भी लाइक कर देते हैं. यह सब हमारी छवि बिगाड़ने का काम करता है.
बात पते की..
– फेसबुक पर कुछ भी अपलोड करने के पहले, लिखने के पहले यह ध्यान में रखें कि इसे आपके बॉस, कर्मचारी, परिवार के लोग भी पढ़ेंगे और देखेंगे.
– जब भी आप कोई फोटो लाइक करते हैं, वह उभर कर सामने आती है. लोग देखते हैं और सोचते हैं कि इस आदमी ने इस पिक को क्यों लाइक किया.