वाशिंगटन : अमेरिका के ‘वाशिंगटन मॉन्यूमेंट’ में 16 जून, रविवार को एक नया रिकॉर्ड कायम होगा, जब यहां 2500 ये अधिक लोग एकत्र होकर पांचवां ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनायेंगे. ‘वाशिंगटन मॉन्यूमेंट’ में तीसरी बार ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : हांगकांग में चीन प्रत्यर्पण कानून के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस की कार्रवाई
यह वॉशिंगटन में किसी नि:शुल्क योग समारोह में भाग लेने वालों की संभवत: सर्वाधिक संख्या होगी. यहां 16 जून को आयोजित होने वाले समारोह के लिए 2500 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है. भारत की ओर से 11 दिसंबर, 2014 को प्रस्ताव पेश किये जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हर साल 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाये जाने की घोषणा की थी.
अमेरिका में भारत के राजदूत हर्ष वर्धन शृंगला ने कहा, ‘हमें 16 जून, रविवार को ‘वाशिंगटन मॉन्यूमेंट’ में पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के हमारे अनुरोध पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. इस समारोह के लिए 2500 से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं.’
इसे भी पढ़ें : कोयले की खदान में हुए हादसे में नौ लोगों की मौत,10 घायल
इस समारोह का आयोजन भारतीय दूतावास 20 से अधिक संगठनों के साथ मिलकर कर रहा है. शृंगला ने बताया कि दूतावास ने महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष को मनाने के लिए योग समारोह के तत्काल बाद शाकाहारी खाद्योत्सव का भी आयोजन किया है.
इस समारोह में सभी राजदूतों और संयुक्त राष्ट्र के सभी प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. इस समारोह में अमेरिकी सरकार और कांग्रेस के भी कई प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है.