ग़ज़ा: 200 से ज़्यादा फ़लस्तीनी मारे गए
फ़लस्तीनी अधिकारियों के मुताबिक़ आठ दिन पहले शुरू हुए इसराइली हवाई हमले में अब तक 202 फ़लस्तीनी लोग मारे जा चुके हैं और 1520 घायल हुए हैं. इसराइल और फ़लस्तीनी संगठन हमास के बीच समझौता नहीं होने के बाद इसराइली हवाई हमलों का नया दौर शुरू हो गया. मंगलवार रात से हुए हमलों में अब […]
फ़लस्तीनी अधिकारियों के मुताबिक़ आठ दिन पहले शुरू हुए इसराइली हवाई हमले में अब तक 202 फ़लस्तीनी लोग मारे जा चुके हैं और 1520 घायल हुए हैं.
इसराइल और फ़लस्तीनी संगठन हमास के बीच समझौता नहीं होने के बाद इसराइली हवाई हमलों का नया दौर शुरू हो गया.
मंगलवार रात से हुए हमलों में अब तक दस लोग मारे गए हैं जिनमें एक पाँच महीने का बच्चा भी शामिल है. वहीं मंगलवार को इस संघर्ष के दौरान पहला इसराइली व्यक्ति मारा गया.
संघर्ष विराम
इस बीच इसराइली सेना ने पूर्वी और उत्तरी ग़ज़ा के लोगों को चेतावनी दी है कि वे अपने घर छोड़कर चले जाएँ.
इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू का कहना है कि इसराइल के पास ग़ज़ा पर हवाई हमले तेज़ करने के सिवाय ‘कोई चारा नहीं’ है.
मंगलवार को इसराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने संघर्ष विराम की इजाज़त दे दी थी और अभियान छह घंटों तक रोका भी गया.
लेकिन हमास की सैनिक शाखा ने मिस्र के संघर्ष विराम प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया था. उसके बाद इसराइल ने ग़ज़ा पर हमले दोबारा शुरू कर दिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)