फ्रांस की जेल में एक कैदी ने दो गार्ड को बंधक बनाया
पेरिस : उत्तर पश्चिम फ्रांस में एक उच्च सुरक्षा वाली जेल में देसी हथियार से लैस एक कैदी ने दो गार्ड को बंधक बना लिया. घटना से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि एक बंधक को मुक्त करा लिया गया है. कैदी ने अब भी दूसरी बंधक एक महिला प्रशिक्षु को पकड़ रखा है. इस […]
पेरिस : उत्तर पश्चिम फ्रांस में एक उच्च सुरक्षा वाली जेल में देसी हथियार से लैस एक कैदी ने दो गार्ड को बंधक बना लिया. घटना से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि एक बंधक को मुक्त करा लिया गया है. कैदी ने अब भी दूसरी बंधक एक महिला प्रशिक्षु को पकड़ रखा है. इस जेल में खतरनाक और कुख्यात कैदी रहते हैं.
इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान से आतंकवादी ठिकानों के खात्मे के बिना भारत से उसकी वार्ता निरर्थक : हक्कानी
पुलिस के विशेष बल मंगलवार को हेलीकॉप्टर से कोंडे-सुर-सार्थे पेनीटेंनिटयरी केंद्र पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि हथियार से लैस कैदी ने भोजन परोसने के दौरान गार्ड और महिला प्रशिक्षु को बंधक बना लिया. न्याय मंत्रालय के सूत्र ने बताया कि कैदी का मानसिक रोगों और बंधक बनाने का इतिहास रहा है. उसे लूट, बलात्कार और एक साथी कैदी की हत्या का दोषी ठहराया जा चुका है.