30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल अप्लीकेशन तेजी से विकसित होता क्षेत्र

मैंने इस वर्ष 12वीं की परीक्षा दी है. मेरी रुचि मोबाइल अप्लीकेश डेवलपिंग में है. इसके लिए कौन-से कॉलेज अच्छे रहेंगे, समय अवधि क्या है? साथ ही इस क्षेत्र में मिलनेवाली सैलरी के बारे में भी बताएं ? दिनेश दास, झारखंड दिनेश, आज के दौर में मोबाइल और मोबाइल पर इंटरनेट यूजर्स बहुत तेजी से […]

मैंने इस वर्ष 12वीं की परीक्षा दी है. मेरी रुचि मोबाइल अप्लीकेश डेवलपिंग में है. इसके लिए कौन-से कॉलेज अच्छे रहेंगे, समय अवधि क्या है? साथ ही इस क्षेत्र में मिलनेवाली सैलरी के बारे में भी बताएं ?

दिनेश दास, झारखंड

दिनेश, आज के दौर में मोबाइल और मोबाइल पर इंटरनेट यूजर्स बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और मोबाइल अप्लीकेशंस की मांग भी बहुत तेजी से बढ़ रही है. इसके लिए बेसिक बीसीए या बीटेक करना बेहतर होगा. उसके साथ-साथ स्पेशलाइजेशन मोबाइल अप्लीकेशन के क्षेत्र में करने से बेहतर कैरियर बन सकता है. मोबाइल के क्षेत्र में काम करने के लिए (वैप, एक्सएमएल, वीएक्सएमएल, वीटीए आदि), ब्राउजर्स (डब्ल्यूएमएल, एक्सएचटीएमएल), क्लाइंट्स (एसएमएस, इ-मेल, चैट आदि) और स्टैक्स (वैप2.0 और टीसीपी/ आइपी) आदि का ज्ञान जरूरी है. इसके अलावा कंप्यूटर लैंग्वेज सी, सी++, ऑब्जेक्टिव सी आदि की जरूरत आइओएस (आइफोन, आइपैड) या जावा (एंड्रॉयड, ब्लैकबेरी ओएस) के लिए पड़ती है. आजकल बहुत से प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स शॉर्ट टर्म क्रैश कोर्स और एप्स डेवलपमेंट में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स करवाते हैं.

भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी, पुणो. द भारती विद्यापीठ कॉलेज में मोबाइल एप्प डेवलपमेंट में एक फुल फ्लेज्ड डिग्री कोर्स की शुरुआत की गयी है. यह तीन वर्ष का कोर्स है. इसको बैचलर्स ऑफ साइंस इन मोबाइल अप्लीकेशन डेवलपमेंट कहते हैं. इसमें दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है. इसके लिए कुल 90 सीटें हैं.

मैं इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी से बीएससी कर रहा हूं. आगे बीएड करना चाहता हूं. क्या बीएड करने के बाद शिक्षक बन सकता हूं ?

चंदन, इ-मेल से

चंदन, मान्यता प्राप्त कॉलेज से बीएड करने के बाद आप अवश्य शिक्षक बन सकते हैं. लेकिन अच्छा कैरियर बनाने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन जरूर करें.

मैंने 12वीं एनआइओएस से पास किया है. क्या मैं बीटेक में दाखिला प्राप्त करने के लिए योग्य हूं? अगर हां, तो कुछ अच्छे पेट्रोलियम इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम बताएं ?

जयकर राहुल, इ-मेल से

जयकर, एनआइओएस एक सरकारी बोर्ड है. अगर आपने इसके द्वारा पढ़ाई की है और 12वीं पास किया है, तो आप किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं. इसके लिए 12वीं में कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए. वैसे, हर राज्य के लिए इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा भी होती है. आप उसको पास करके दाखिला प्राप्त कर सकते हैं.

मैंने बीकॉम वर्ष 2013 में किया है. इसमें 63 फीसदी अंक हैं. आइएसएम पुंदग, रांची में दाखिला चाहता हूं. क्या यह अच्छा संस्थान है या मुङो प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहिए ?

प्रभु कुमार यादव, इ-मेल से

प्रभु, इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट, रांची एक एआइसीटीइ से मान्यता प्राप्त संस्थान है और बहुत पुराना भी है. इसमें दाखिला लेने से पहले इसके कुछ विद्यार्थियों से बात करें और उसके शिक्षकों, सुविधाओं, प्लेसमेंट, माहौल और प्रबंधन के बारे में पता करें. उससे संतुष्ट होने के ही दाखिला लें. बाकी प्रवेश परीक्षा से भी दाखिला प्राप्त कर सकते हैं.

मैं बीएन मंडल यूनिवर्सिटी से इतिहास से ऑनर्स कर रही हूं. क्या यूपीएससी सिविल सर्विसेस की तैयारी कर सकती हूं?

के सिंतु, इ-मेल से

के सिंतु, इतिहास से स्नातक करनेवाले बहुत से छात्र यूपीएससी सिविल सर्विसेस परीक्षा के क्षेत्र में पास हो कर अपना नाम रोशन कर चुके हैं. आप जरूर इसकी तैयारी करके सफलता पा सकती हैं. किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामान्य ज्ञान पर भी पूरा ध्यान दें, जो अच्छा होगा.

क्या दो रेग्युलर कोर्स की पढ़ाई एक साथ की जा सकती है. जैसे, रेग्युलर स्नातक और रेग्युलर सरकारी पॉलीटेक्निक.

चंदन कुमार, इ-मेल से

चंदन, आप एक रेग्युलर डिग्री के साथ-साथ कोई टेक्निकल कोर्स जो कि डिग्री नहीं हो, वह कर सकते हैं. जैसे- डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स. इस तरह दोनों की मान्यता होगी, लेकिन दो डिग्री एक साथ करना गलत होगा.

– आप भी भेजें अपनी प्रतिक्रिया और सवाल awsar@prabhatkhabar.in

डॉ अनिल सेठी

मोटिवेटर एंड काउंसेलर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें