दूरस्थ शिक्षा से पाएं डीयू की डिग्री

दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक करने के इच्छुक विद्यार्थियों को अपने सपनों को साकार करने का मौका दे रहा है स्कूल ऑफ ओपन लर्निग (एसओएल). यहां से पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय की डिग्री प्रदान की जाती है. एसओएल में कैसे ले सकते हैं दाखिला, यहां कौन-कौन से हैं कोर्स आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2014 11:16 AM
an image

दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक करने के इच्छुक विद्यार्थियों को अपने सपनों को साकार करने का मौका दे रहा है स्कूल ऑफ ओपन लर्निग (एसओएल). यहां से पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय की डिग्री प्रदान की जाती है. एसओएल में कैसे ले सकते हैं दाखिला, यहां कौन-कौन से हैं कोर्स आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दे रहा है अवसर..

दिल्ली विश्वविद्यालय के चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट (यूजी) कोर्स को समाप्त करने के बाद तीन वर्षीय यूजी कोर्स के लिए शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया के तहत अब तक छह कटऑफ लिस्ट जारी हो चुकी हैं. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर आपके बेस्ट फोर के अंक अच्छे थे, तो आपने डीयू के किसी न किसी कॉलेज में दाखिला ले लिया होगा. अब कुछ कॉलेज ही ऐसे हैं, जिनमें आगे आनेवाली सूचियों में सीटें उपलब्ध होंगी. बहुत से विद्यार्थी ऐसे भी हैं, जिन्होंने यूजी कोर्स के लिए डीयू में प्रवेश लेना तय किया, पर ऊंचे कटऑफ के कारण उनका सपना अब तक साकार नहीं हो पाया. लेकिन, इस ऐसे विद्यार्थियों को निराश होने की जरूरत नहीं है. उनके सामने अब भी एक मौका है डीयू से आगे की पढ़ाई करने का. इस मौके का नाम है स्कूल ऑफ ओपन लर्निग (एसओएल).

जानें एसओएल के बारे में
निशा इस वर्ष एसओएल से बीए प्रोग्राम के दूसरे वर्ष में पढ़ाई कर रही हैं. पिछले वर्ष 12वीं में कम अंकों के कारण इन्हें डीयू के रेग्युलर स्नातक कोर्स में प्रवेश नहीं मिल पाया था. तभी निशा ने अखबारों में एसओएल के बारे में पढ़ा. कम इच्छा से उसने एसओएल में दाखिले के लिए आवेदन किया था, लेकिन अब निशा को यह कहने से जरा भी गुरेज नहीं कि वे डीयू में पढ़ने के अपने सपने को बेहतर ढंग से साकार कर रही हैं. उन्हें बेहतर पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कोर्स करने का मौका भी मिल रहा है. अब वे अपनी स्किल्स विकसित करने पर जोर दे रही हैं, जिससे आगे चल कर कैरियर को बेहतर रूप देने में मदद मिलेगी.

निशा के अनुभव पर गौर करें तो यह साफ हो जायेगा कि एसओएल दिल्ली विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा केंद्र का नाम है. इसे कैंपस ऑफ ओपन लर्निग के तहत चलाया जाता है, जो दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध है. इसमें विभिन्न स्तर के कई तरह के कोर्स संचालित किये जा रहे हैं. इनके पाठ्यक्रम और स्टडी मैटेरियल दोनों ही उच्च स्तर के माने जाते हैं.

कौन-कौन से हैं कोर्स
एसओएल में स्नातक स्तर पर निम्‍न कोर्स चलाये जाते हैं-

बीए प्रोग्राम और बीकॉम : ये ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों माध्यमों से कराये जाते हैं.

बीए (ऑनर्स) इंगलिश, बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस और बीकॉम (ऑनर्स) : ये सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से चलाये जाते हैं.

एसओएल में साइंस स्ट्रीम के कोर्स नहीं हैं : एसओएल में स्नातक स्तर पर साइंस स्ट्रीम के कोर्स नहीं चलाये जाते हैं. एसओएल की पूर्व प्रधानाचार्या सविता दत्ता कहती हैं कि साइंस स्ट्रीम के कोर्स में प्रैक्टिकल्स करना जरूरी होता है, जबकि डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से प्रैक्टिकल्स करना थोड़ा मुश्किल साबित होता है.

आवेदन का तरीका
एसओएल में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र कई तरह से प्राप्त किया जा सकता है. अगर विद्यार्थी चाहें तो काउंटर से प्रॉस्पेक्टस और आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए 100 रुपये नगद देने होंगे. डाक द्वारा प्रॉस्पेक्टस प्राप्त करने के लिए 120 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन के लिए एसओएल की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करें. उल्लेखनीय है कि बीए (ऑनर्स) इंगलिश एवं पॉलिटिकल साइंस और बीकॉम कोर्स के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से करना है.

कुछ जरूरी जानकारियां

ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 21 अगस्त, 2014 (बिना लेट फीस के)

लेट फीस के साथ ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 22 अगस्त से 15 सितंबर, 2014 (200 रुपये लेट फीस के साथ)

पता : स्कूल ऑफ ओपन लर्निग (कैंपस ऑफ ओपन लर्निग), यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, 5 कैवेलरी लेन, दिल्ली. 110007 फोन : 011 7667600

वेबसाइट : http://sol.du.ac.in

Exit mobile version