बीकॉम के बाद बैंकिंग में हैं अच्छी संभावनाएं

Qबीकॉम तृतीय वर्ष में हूं. बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहती हूं. – पूर्वी झा बीकॉम के बाद बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना एक अच्छा विचार है. आप अभी से बैंकिंग सेक्टर के लिए तैयारी शुरू कर सकती हैं. आप पिछले कुछ वर्षों के क्वेश्चन पेपर्स हल करके देखें कि आप बैंकिंग परीक्षाओं के लिए कितनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2019 12:15 AM

Qबीकॉम तृतीय वर्ष में हूं. बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहती हूं.

– पूर्वी झा
बीकॉम के बाद बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना एक अच्छा विचार है. आप अभी से बैंकिंग सेक्टर के लिए तैयारी शुरू कर सकती हैं. आप पिछले कुछ वर्षों के क्वेश्चन पेपर्स हल करके देखें कि आप बैंकिंग परीक्षाओं के लिए कितनी तैयार हैं. इसके बाद आगे की तैयारी करें, जरूरत हो तो टीचर्स या कोचिंग सेंटर की मदद लें.
अगर आपकी रुचि प्राइवेट बैंक में करियर बनाने में है, जैसे- आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी आदि. इसके लिए ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों से पास होना जरूरी है. आपकी आयु 25 वर्ष से कम हो, तो आप अप्लाई कर सकते हैं. आप बैंक क्लर्क या पीओ एग्जाम के लिए अावेदन कर सकती हैं. अगर आप पब्लिक सेक्टर बैंकों में करियर बनाना चाहती हैं, तो आप क्लर्क या पीओ परीक्षा के लिए अावेदन कर सकती हैं.
अगर आप एसबीआई क्लर्क बनाना चाहती हैं, तो आपको एसबीआई का एंट्रेंस एग्जाम देना होगा. इसके अलावा अन्य पब्लिक सेक्टर बैंक्स के लिए आईबीपीएस बैंक पीओ या क्लर्क का एग्जाम क्लियर करना होगा. यह एग्जाम इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन द्वारा आयोजित किया जाता है, बाकी 21 सरकारी बैंकों के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया निम्नलिखित है-आपने किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री पास की हो. आपकी आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Qमैं ग्रेजुएशन (मैथ्स ) के दूसरे वर्ष में हूं. मैं पुलिस बनना चाहता हूं, लेकिन मेरा पढ़ाई में जरा भी मन नहीं लग रहा. मुझे क्या करना चाहिए?
– सिद्धार्थ गौतम
मैथ्स ग्रेजुएशन एक बहुत अच्छा कोर्स है. इसके बाद आप निम्नलिखित क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं, जैसे – अकाउंटेंसी एंड प्रोफेशनल सर्विस, इंवेस्टमेंट बैंकिंग, रिटेल बैंकिंग, कंप्यूटिंग एंड आईटी, जनरल मैनेजमेंट, ऑपरेशन रिसर्च, स्टेटिस्टिकल रिसर्च आदि.
अगर आपका मन पढ़ाई में नहीं लग रहा, तो उसके कई कारण हो सकते हैं. मैथ्स में रुचि न होना, किसी पारिवारिक समस्या का होना, आर्थिक तंगी आदि. अगर ऐसा कुछ नहीं है, तो आपको अपने भविष्य को मजबूत बनाने के लिए खुद को मोटीवेट करना चाहिए, क्योंकि सुंदर भविष्य की कल्पना मात्र ही किसी को फोकस करने के लिए काफी होती है. आप अगर अपने आप किसी निष्कर्ष पर न पहुंचे, तो परिवार या टीचर्स की मदद लें और प्रॉब्लम को समझकर आगे का एक्शन प्लान बनायें.
Qमैंने बारहवीं पीसीएम से पास की है. मैं एग्रीकल्चर क्षेत्र में करियर बनाना चाहता हूं. बीएससी एग्रीकल्चर या एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में से कौन-सा कोर्स करूं?
– शलभ कुमार
हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है, फिर भी इस क्षेत्र में प्रोफेशनल्स की कमी है. अधिकतर लोग अभी पुराने तरीकों से खेती करते हैं, जबकि नयी टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके नयी फसल और अधिक पैदावार की जा सकती है. अगर आप एग्रीकल्चर में रुचि रखते हैं, तो यह अच्छी बात है. बहुत से गवर्नमेंट और प्राइवेट संस्थान या एनजीओ फ्रेश ग्रेजुएट्स को जॉब्स देने के लिए तत्पर हैं.
कुछ गवर्नमेंट सेक्टर जैसे-इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट, नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड, नेशनल सीड्स काॅरपोरेशन लिमिटेड, नार्थ ईस्टर्न रीजन एग्रीकल्चरल मार्केटिंग काॅरपोरेशन, स्टेट फार्म्स काॅरपोरेशन ऑफ इंडिया आदि.
आप एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने के बाद एग्रीकल्चर साइंटिस्ट, एग्रीकल्चर टेक्नीशियन, एग्रीकल्चरिस्ट, रिसर्च अॉफिसर, क्वाॅलिटी अश्योरेंस ऑफिसर, एग्रीकल्चर अॉफिसर, प्रोडक्शन मैनेजर, ऑपरेशंस मैनेजर, फार्म मैनेजर, बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव करियर उपलब्ध है. आप ग्रेजुएशन के बाद मास्टर्स भी कर सकते हैं या बीएड और पीएचडी भी कर सकते हैं.
कुछ अच्छे संस्थान एग्रीकल्चर की पढ़ाई के लिए गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, पंतनगर, तमिलनाडु एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी कोयंबटूर, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, मेवाड़ यूनिवर्सिटी, अन्ना यूनिवर्सिटी, आचार्य एनजी रंगा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी हैदराबाद, पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना.

Next Article

Exit mobile version