आग लगने के दो महीने बाद पेरिस के नोत्रेदम में पहला ‘मास’
पेरिस : पेरिस स्थित नोत्रेदम कैथेड्रल में आग लगने के दो महीने बाद शनिवार को यहां पहली बार ‘मास’ (प्रार्थना) का आयोजन किया जा रहा है. सुरक्षा कारणों से पेरिस के आर्चबिशप माइकल ऑपेतित की अगुवाई में बेहद छो टे स्तर पर ‘मास’ का आयोजन किया जा रहा है. सभी पादरी अपने पारंपरिक लिबास में […]
पेरिस : पेरिस स्थित नोत्रेदम कैथेड्रल में आग लगने के दो महीने बाद शनिवार को यहां पहली बार ‘मास’ (प्रार्थना) का आयोजन किया जा रहा है. सुरक्षा कारणों से पेरिस के आर्चबिशप माइकल ऑपेतित की अगुवाई में बेहद छो टे स्तर पर ‘मास’ का आयोजन किया जा रहा है. सभी पादरी अपने पारंपरिक लिबास में रहेंगे, लेकिन सामान्य लोगों को सुरक्षित हेलमेट पहनने होंगे.
Au matin de Pâques, des ténèbres renaît la lumière…
Nous sommes tous engagés pour œuvrer à cette nouvelle naissance, à la renaissance de Notre-Dame de Paris pic.twitter.com/tgAaCRnlCJ— Cathédrale Notre-Dame de Paris (@notredameparis) April 21, 2019
‘मास’ में करीब 30 लोग होंगे, जिनमें आधे चर्च के पादरी होंगे. ‘मास’ का सीधा प्रसारण कैथोलिक टीवी चैनल केटीओ पर किया जायेगा. प्रार्थना स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे कैचल ऑफ वर्जिन में होगी. पूरे चर्च में इस हिस्से को सुरक्षित बताया गया है.
इसे भी पढ़ें :
संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद निरोधक राजदूत की शिंजियांग यात्रा से नाखुश है अमेरिका
कनाडा के बाजारों में इस साल के अंत से मिलने लगेंगे भांग मिश्रित खाद्य पदार्थ
इवांका ट्रंप और उनके पति जेरेड कुश्नर ने एक साल में की 13.5 करोड़ डॉलर की कमाई