वर्ल्ड कप 2019: भारतीय टीम संतुलित लेकिन फेवरिट है इंग्लैंड: सुनील गावस्कर

<p>रविवार को वर्ल्ड कप 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुक़ाबला होने वाला है. </p><p>भारत और पाकिस्तान जब भी आमने सामने होते हैं तब क्रिकेट को रोमांच कई गुना बढ़ जाता है. </p><p>इस मुक़ाबले से पहले भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर की राय.</p><h1>इस मुकाबले को आप किस तरह से देख रहे हैं?</h1><p>मैच हो मैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2019 10:47 PM

<p>रविवार को वर्ल्ड कप 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुक़ाबला होने वाला है. </p><p>भारत और पाकिस्तान जब भी आमने सामने होते हैं तब क्रिकेट को रोमांच कई गुना बढ़ जाता है. </p><p>इस मुक़ाबले से पहले भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर की राय.</p><h1>इस मुकाबले को आप किस तरह से देख रहे हैं?</h1><p>मैच हो मैं इसके लिए प्रार्थना कर रहा हूं. मैनचेस्टर का मौसम बड़ा ही ट्रिकी है. ये मैच पाकिस्तान के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है. अगर वे हार जाते हैं तो उनके सेमीफ़ाइनल पहुंचने की उम्मीद ख़त्म हो जाएगी. </p><p>भारतीय टीम पर भी उम्मीदों का बोझ होगा. अगर मौसम मेहरबान रहा तो हमें शानदार मैच देखने को मिलेगा. </p><h2>इस बार बारिश की बहुत ज्यादा बात हो रही है. क्या आईसीसी को रिजर्व डे नहीं रखना चाहिए?</h2><p>देखिए हर दिन तो मैच हो रहा है, ऐसे में रिजर्व डे नहीं रख सकते थे. अगर कोई मैच अगले दिन के लिए टल जाए तो एक दिन में तो तीन तीन मैच खेलने की नौबत आ जाएगी. इससे मुश्किल बढ़ेगी. </p><p>आईसीसी ने इस बारे में ज़रूर सोचा होगा. भारत ने जब पिछली बार इंग्लैंड का दौरा किया था, तब कोई समस्या नहीं आयी थी. </p><h2>आपकी नजर में टीम इंडिया कैसी है? क्या ये टीम वर्ल्ड कप जीत सकती है?</h2><p>भारतीय टीम बेहद संतुलित टीम है, लेकिन मेरी फेवरिट टीम इंग्लैंड है. इंग्लैंड पूरी तरह से ऑलराउंड टीम है. वे अपने घरेलू मैदान में भी खेल रहे हैं, तो इसका फ़ायदा उन्हें मिलेगा. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-48647408?xtor=AL-%5B73%5D-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">टीम इंडिया वनडे में पाकिस्तान पर कैसे हावी हुई</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-47533984?xtor=AL-%5B73%5D-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">वर्ल्ड कप में कोहली को क्यों चाहिए धोनी का साथ</a></li> </ul><p>अगर फ़ाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच होता है तो फिर इंग्लैंड को घरेलू टीम होने के चलते फ़ायदा मिलेगा. यहां के स्थितियों का जितना अनुभव उनके पास है, उतना किसी के पास नहीं. </p><h2>कल के मुक़ाबले के लिए आपका अनुमान क्या है?</h2><p>भारतीय टीम धूप में खेलना पसंद करेगी. अघर धूप नहीं निकली तो भारतीय टीम को नुकसान होगा. पाकिस्तानी टीम भी धूप में खेलना पसंद करेगी. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Next Article

Exit mobile version