इस्राइल-फिलीस्तीन शांति योजना में अभी और विलंब : अमेरिकी दूत
यरुशलम : पश्चिम एशिया के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत ने संकेत दिये हैं कि इस्राइल और फिलीस्तीन विवाद के समाधान के लिए अमेरिकी शांति योजना का खुलासा नवंबर के शुरू तक हो सकता है. यरुशलम पोस्ट को दिये एक साक्षात्कार में जैसन ग्रीनब्लाट ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह तर्क अब […]
यरुशलम : पश्चिम एशिया के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत ने संकेत दिये हैं कि इस्राइल और फिलीस्तीन विवाद के समाधान के लिए अमेरिकी शांति योजना का खुलासा नवंबर के शुरू तक हो सकता है. यरुशलम पोस्ट को दिये एक साक्षात्कार में जैसन ग्रीनब्लाट ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह तर्क अब भी प्रभावी होगा कि अगर हम नयी (इस्राइली) सरकार के गठन तक इंतजार करना चाहते हैं, तो हमें संभवत: छह नवंबर तक इंतजार करना होगा.’
ट्रंप प्रशासन ने पहले ही अपनी शांति योजना की प्रस्तुति को इस्राइल में नौ अप्रैल को होने वाले चुनावों तक टाल दिया था, लेकिन इन चुनावों के बाद वहां कोई सरकार नहीं बन सकी और अब 17 सितंबर को वहां नये चुनाव होने हैं. ऐसे में उम्मीद है कि नयी सरकार प्रधानमंत्री के चयन और गठबंधन बनाने के लिए होने वाली चर्चाओं के बाद संभवत: नवंबर के शुरू में ही कामकाज शुरू करेगी.
ऑनलाइन प्रकाशित एक साक्षात्कार में ग्रीनब्लाट ने कहा, ‘यह कोई छिपी बात नहीं कि इस्राइली चुनावों ने निश्चित रूप से हमारे दिमाग में एक नया विचार डाला है.’ उन्होंने कहा कि अगर फिर से चुनावों का आह्वान नहीं किया गया होता, तो हम शायद अपनी योजना को जारी कर चुके होते.