अमेरिका में भारतीय परिवार की गोली मारकर हत्या
वाशिंगटन : अमेरिका के आयोवा राज्य में एक भारतीय अमेरिकी आइटी पेशवेर और उनके परिवार के तीन सदस्य अपने घर में मृत मिले. उनके शवों पर गोली लगने के निशान थे. वेस्ट डेस मोइनेस शहर में चंद्रशेखर सुंकारा, लावन्या सुंकारा (41) और उनके 15 वर्षीय तथा 10 वर्षीय बेटे शनिवार सुबह अपने घर में मृत […]
वाशिंगटन : अमेरिका के आयोवा राज्य में एक भारतीय अमेरिकी आइटी पेशवेर और उनके परिवार के तीन सदस्य अपने घर में मृत मिले. उनके शवों पर गोली लगने के निशान थे. वेस्ट डेस मोइनेस शहर में चंद्रशेखर सुंकारा, लावन्या सुंकारा (41) और उनके 15 वर्षीय तथा 10 वर्षीय बेटे शनिवार सुबह अपने घर में मृत मिले.
‘एनबीसी न्यूज’ ने वेस्ट डेस मोइनेस पुलिस के हवाले से कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है, जिसके बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पायेगा. हालांकि, पुलिस ने शवों पर गोलियों के निशान होने की पुष्टि की है. जन सुरक्षा विभाग ने रविवार को कहा कि चंद्रशेखर प्रौद्योगिकी सेवा ब्यूरो में सूचना प्रौद्योगिकी पेशेवर थे. इसने कहा कि मामले में अभी तक किसी भी संदिग्ध को गिरफ्तार नहीं किया गया है.