काबुलः हवाई अड्डे के पास हमला
अफ़ग़ानिस्तान के गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बीबीसी को बताया है कि काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हमला हुआ है. हमलावर पास ही स्थित ख़ाली पड़ी एक इमारत से हमला कर रहे हैं. रिपोर्टों के मुताबिक़ मौक़े पर गोलीबारी हो रही है, रुक-रुक कर धमाकों की आवाज़े आ रही हैं और धुआं उठ रहा […]
अफ़ग़ानिस्तान के गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बीबीसी को बताया है कि काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हमला हुआ है.
हमलावर पास ही स्थित ख़ाली पड़ी एक इमारत से हमला कर रहे हैं.
रिपोर्टों के मुताबिक़ मौक़े पर गोलीबारी हो रही है, रुक-रुक कर धमाकों की आवाज़े आ रही हैं और धुआं उठ रहा है.
अधिकारियों के मुताबिक़ अफ़ग़ान विशेष सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है.
हवाई अड्डे के पास मौजूद बीबीसी कर्मचारियों ने जेट विमान उड़ते हुए देखे हैं.
अभी तक हमले में हुए जान-माल के नुक़सान की जानकारी नहीं है.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप हमसे फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी जुड़ सकते हैं.)