सोनिया का पुलता जलाया तृणमूल कर्मियों ने

आसनसोल: तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ कांग्रेसी नेताओं के दुष्प्रचार के विरोध में बुधवार को वर्दवान जिला (शिल्पांचल) तृणमूल कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कर्मियों ने पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का पुतला फूंका व बाद में हावड़ा संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत पर विजयी जुलूस निकाला. जुलूस न्यू सिनेमा मोड़ स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

आसनसोल: तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ कांग्रेसी नेताओं के दुष्प्रचार के विरोध में बुधवार को वर्दवान जिला (शिल्पांचल) तृणमूल कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कर्मियों ने पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का पुतला फूंका व बाद में हावड़ा संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत पर विजयी जुलूस निकाला. जुलूस न्यू सिनेमा मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय से निकाला गया.

मौके पर पार्टी के वर्दवान जिला (शिल्पांचल) के कार्यकारी अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के कुछ नेता तृणमूल सुप्रीमो व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लगातार आलोचना कर रहे हैं. जबकि कांग्रेस के कई मंत्री, सांसद विभिन्न प्रकार के घोटालों में लिप्त है. चुनाव में पार्टी को किसी के सहारे की जरूरत नहीं है. यह बात हावड़ा संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में प्रमाणित हो चुकी है.

पार्टी ने हावड़ा संसदीय क्षेत्र में अकेले उपचुनाव लड़ कर यह जीत हासिल की है. चुनाव आयोग ने भी तृणमूल को पराजित करने के लिए दुष्प्रचार किया. सभी विपक्षी पार्टियों ने हराने के लिए रणनीति बना ली थी. हावड़ा उपचुनाव में पार्टी की जीत जनता व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जीत है. ममता सरकार के दो वर्ष के कार्य का परिणाम है कि हावड़ा में जीत हुई है. आगामी पंचायत चुनाव में भी पार्टी की ही जीत होगी.

जुलूस में प्रदेश तृणमूल कमेटी सदस्य प्रबोध राय, विवेक बनर्जी, बच्चू राय चौधरी, मोहम्मद इरशाद खान, मिथिलेश सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version