अमेरिकी ड्रोन को हमारे हवाई क्षेत्र में आने पर गिराया गया : ईरानी विदेश मंत्री

तेहरान : ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने कहा है कि ‘ईरानी हवाईक्षेत्र का उल्लंघन’ करने पर अमेरिकी सैन्य निगरानी ड्रोन को गिराया गया. अपने दावों की पुष्टि के लिए उन्होंने निर्देशांक (अक्षांश और देशांतर की जानकारी) भी पेश किये. उन्होंने कहा कि ड्रोन को ‘कोह-ए-मुबारक के पास चार बजकर पांच मिनट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2019 12:00 PM

तेहरान : ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने कहा है कि ‘ईरानी हवाईक्षेत्र का उल्लंघन’ करने पर अमेरिकी सैन्य निगरानी ड्रोन को गिराया गया. अपने दावों की पुष्टि के लिए उन्होंने निर्देशांक (अक्षांश और देशांतर की जानकारी) भी पेश किये.

उन्होंने कहा कि ड्रोन को ‘कोह-ए-मुबारक के पास चार बजकर पांच मिनट पर निर्देशांक (25 डिग्री 59’43’ उत्तर 57 डिग्री 02’25’ पूर्व) में ड्रोन को निशाना बनाया गया. हमने अमेरिकी सैन्य ड्रोन को अपने समुद्री क्षेत्र से बरामद भी कर लिया है, जहां उसे गिराया गया था.’

जरीफ ने पहले ट्वीट किया था कि हम यह साबित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र जायेंगे कि ड्रोन हमारे हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ और ‘अमेरिका झूठ बोल रहा है’.

इससे पहले पेंटागन ने ईरान के अमेरिकी सैन्य निगरानी ड्रोन को मार गिराने की पुष्टि करते हुए इस बात पर जोर दिया था कि वह अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में था. अमेरिका के ओमान की खाड़ी में टैंकरों पर हुए हमलों के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराने के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव जारी है.

Next Article

Exit mobile version