21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटेन में प्रवासियों के सम्मान में आयोजित किया गया नेशनल विंडरश डे

लंदन : ब्रिटेन ने प्रवासियों की ‘विंडरश’ पीढ़ी के सम्मान में शनिवार को अपना पहला ‘नेशनल विंडरश डे’ मनाया, जिन्हें द्वितीय विश्वयुद्ध के चलते मजदूरों की संख्या में आयी कमी को पूरा करने के लिए ब्रिटेन लाया गया था. विंडरश पीढ़ी पूर्व ब्रिटिश उपनिवेशों के नागरिकों को कहा जाता है, जो 1973 से पहले ब्रिटेन […]

लंदन : ब्रिटेन ने प्रवासियों की ‘विंडरश’ पीढ़ी के सम्मान में शनिवार को अपना पहला ‘नेशनल विंडरश डे’ मनाया, जिन्हें द्वितीय विश्वयुद्ध के चलते मजदूरों की संख्या में आयी कमी को पूरा करने के लिए ब्रिटेन लाया गया था. विंडरश पीढ़ी पूर्व ब्रिटिश उपनिवेशों के नागरिकों को कहा जाता है, जो 1973 से पहले ब्रिटेन आये थे, जब ऐसे राष्ट्रमंडल नागरिकों के ब्रिटेन में रहने एवं काम करने के अधिकारों में काफी हद तक कटौती की गयी थी. इनमें से ज्यादातर लोग जमैका एवं कैरिबियाई मूल के थे, जो करीब 70 साल पहले ‘एम्पायर विंडरश’ पोत पर यहां आए थे, लेकिन उस वक्त के भारतीय एवं अन्य दक्षिण एशियाई प्रवासी भी इसी श्रेणी में आते हैं.

इसे भी देखें : फिलीस्तीन में भारतीय को ‘स्टार ऑफ यरुशलम’ सम्मान

शनिवार को ब्रिटेन की कार्यवाहक प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने स्थायी विंडरश स्मारक बनाने के लिए विश्व प्रसिद्ध वाटरलू स्टेशन को चुने जाने की घोषणा की. मे ने एक बयान में कहा कि विंडरश पीढ़ी ने जिस देश को हम आज जानते हैं, उसकी नींव रखने में मदद की, जो उनकी कड़ी मेहनत और ब्रिटेन के प्रति उनके समर्पण के परिणामों से मजबूत एवं समृद्ध बना है.

उन्होंने कहा कि इस स्मारक को हर साल इस स्टेशन से गुजरने वाले दुनिया भर के हजारों लोग देखेंगे और यह हमारे देश को महान बनाने के लिए दिया गया विंडरश पीढ़ी एवं उनके बच्चों के विपुल योगदान की स्थायी विरासत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें