NASA के सर्वर पर किसने किया अटैक? मंगल अभियान समेत कई मिशन के डेटा की हुई चोरी
वाशिंगटन : अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) पर साइबर अटैक हुआ है. यूएस ऑफिस ऑफ द इंस्पेक्टर जनरल की रिपोर्ट में सामने आया है कि नासा के जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी के सिस्टम में डेटा ब्रीच हुई. इस साइबर अटैक में 23 फाइल्स से 500 एमबी डेटा लीक हुआ. नासा को हैकर के बारे में कोई […]
वाशिंगटन : अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) पर साइबर अटैक हुआ है. यूएस ऑफिस ऑफ द इंस्पेक्टर जनरल की रिपोर्ट में सामने आया है कि नासा के जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी के सिस्टम में डेटा ब्रीच हुई. इस साइबर अटैक में 23 फाइल्स से 500 एमबी डेटा लीक हुआ. नासा को हैकर के बारे में कोई जानकारी अब तक नहीं मिली है.
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है, जब नासा पर इस तरह का साइबर अटैक हुआ है. इससे पहले पिछले साल भी नासा पर साइबर अटैक हुआ था, जिसमें कई जरूरी डेटा लीक हुए थे. नासा के साइबर अटैक जिस कम्प्यूटिंग सिस्टम से हुआ है, उसकी कीमत 25 से 35 डॉलर बतायी जाती है.
यह कंप्यूटर एक क्रेडिट कार्ड जितना बड़ा होता है. रिपोर्ट के मुताबिक नासा के कई महत्वपूर्ण मिशन से जुड़े डेटा का अटैकर्स को मिला. इनमें मंगल अभियान से जुड़ी जानकारी भी है.