अमेरिका में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 11 लोगों की मौत
होनोलूलू (अमेरिका) : ओआहू द्वीप के पास छोटी हवाई पट्टी से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक स्काई डाइविंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे उसमें सवार सभी 11 लोगों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार शाम को हुए हादसे में पहले नौ लोगों के मरने की सूचना थी. इसमें तीन […]
होनोलूलू (अमेरिका) : ओआहू द्वीप के पास छोटी हवाई पट्टी से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक स्काई डाइविंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे उसमें सवार सभी 11 लोगों की मौत हो गयी.
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार शाम को हुए हादसे में पहले नौ लोगों के मरने की सूचना थी. इसमें तीन कंपनी के ग्राहक और छह कर्मचारी शामिल थे.
हवाई परिवहन विभाग ने शनिवार को ट्वीट किया कि अधिकारियों ने बाद में पुष्टि की है कि विमान में सवार सभी 11 लोग मारे गये हैं. दो इंजन वाले इस बीचक्राफ्ट किंग एयर विमन ने दिल्लींघम एयरफील्ड से उड़ान भरी थी.