बड़ी कार्रवाईः नीरव मोदी और उसकी बहन के चार स्विस बैंक अकाउंट, इतने करोड़ रुपये थे जमा
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ घोटाला करने के आरोपी और मनी लॉन्ड्रिंग केस के भगोड़ा साबित किए जा चुके हीरा कारोबारी नीरव मोदी को गुरुवार को बड़ा झटका लगा है. नीरव मोदी और उसकी बहन पूर्वी मदी के स्विट्जरलैंड सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार बैंक खाते को सीज कर दिया है. इन […]
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ घोटाला करने के आरोपी और मनी लॉन्ड्रिंग केस के भगोड़ा साबित किए जा चुके हीरा कारोबारी नीरव मोदी को गुरुवार को बड़ा झटका लगा है. नीरव मोदी और उसकी बहन पूर्वी मदी के स्विट्जरलैंड सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार बैंक खाते को सीज कर दिया है. इन खातों में करोड़ों रुपये जमा थे. स्विट्जरलैंड ने यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की अपील पर की है. ईडी ने कहा था कि इन खातों में जमा रकम भारतीय बैंकों से अवैध तरीके से ट्रांसफर कराया गया है.
बता दें कि नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक को करीब 13 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है. इस मसले पर स्विस बैंक की तरफ से एक रिलीज भी जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि भारत की मांग पर उन्होंने नीरव और पूर्वी मोदी के चार खाते सीज कर लिए हैं. इनमें करीब 283.16 करोड़ रुपये की राशि जमा है.
स्विट्जरलैंड सरकार की ओर से की गई इस कार्रवाई के बाद नीरव मोदी से जुड़े लोग भी उनके अकाउंट में जमा रुपयों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने गुरुवार को ही नीरव मोदी की जमानत याचिका चौथी बार खारिज कर दी है. ऐसे में उसे अभी लंदन की जेल में और दिन गुजरना होगा. नीरव मोदी को इसी वर्ष मार्च में गिरफ्तार किया गया था.