अमेरिकी सरकार की उदासीनता से हुआ फेक न्यूज का प्रसार?
सैन फ्रांसिस्को : फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि 2016 में अमेरिकी चुनाव के बाद फर्जी राजनीतिक विषयवस्तु पर अमेरिकी सरकार की तरफ से कार्रवाई में नाकामी के कारण ऑनलाइन स्तर पर गलत सूचनाओं की बाढ़ आ गयी. कोलोराडो में एसपेन आइडियाज फेस्टिवल में बुधवार को एक साक्षात्कार में […]
सैन फ्रांसिस्को : फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि 2016 में अमेरिकी चुनाव के बाद फर्जी राजनीतिक विषयवस्तु पर अमेरिकी सरकार की तरफ से कार्रवाई में नाकामी के कारण ऑनलाइन स्तर पर गलत सूचनाओं की बाढ़ आ गयी.
कोलोराडो में एसपेन आइडियाज फेस्टिवल में बुधवार को एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, निजी कंपनी होने के नाते हमारे पास रूसी सरकार को रोकने का औजार नहीं था. हमारी सरकार के पास ऐसे औजार थे कि वह रूस पर दबाव डालती.
उन्होंने कहा, 2016 के बाद सरकार ने किसी भी प्रकार की जवाबी कार्रवाई नहीं की. इससे दुनिया को यह संदेश गया कि देश इस तरह की सामग्री परोस सकते हैं.
मूल रूप से अमेरिकी सरकार की ओर से कदम उठाने का प्रयास नहीं किया गया. जुकरबर्ग ने कहा कि अग्रणी सोशल नेटवर्क निर्णयकारी और बड़े स्तर पर यूजरों को गुमराह करने वाले फर्जी वीडियो से निपटने का रास्ता तलाशने में मशक्कत कर रहा है.