20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयर इंडिया के विमान को बम विस्फोट की धमकी, लंदन में हुई इमर्जेंसी लैंडिंग

नयी दिल्ली/लंदन: मुंबई से अमेरिका जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को बम धमाके की धमकी के बाद लंदन के एक हवाई अड्डे इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. एयर इंडिया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. कहा कि विमान लंदन में स्टैन्स्टेड हवाई अड्डा पर उतरा. एयरलाइन ने कहा, ‘एआई 191 मुंबई-नेवार्क बम धमाके की […]

नयी दिल्ली/लंदन: मुंबई से अमेरिका जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को बम धमाके की धमकी के बाद लंदन के एक हवाई अड्डे इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. एयर इंडिया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. कहा कि विमान लंदन में स्टैन्स्टेड हवाई अड्डा पर उतरा. एयरलाइन ने कहा, ‘एआई 191 मुंबई-नेवार्क बम धमाके की धमकी के कारण 27 जून को लंदन के स्टैन्स्टेड हवाई अड्डे पर एहतियातन उतरा है.

स्टैन्स्टेड हवाई अड्डे ने कहा कि हमारा रनवे एयर इंडिया के विमान को एहतियातन उतारे जाने के बाद पूरी तरह से संचालन में है. हमें इस घटना के कारण हुए किसी भी व्यवधान के लिए खेद है और आपके धैर्य के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा. स्थानीय एसेक्स पुलिस ने बताया कि सुरक्षा के बारे में अलर्ट की रिपोर्टों के बाद लगभग नौ बजकर 50 मिनट पर विमान को स्टैन्स्टेड हवाई अड्डे के लिए भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें