<figure> <img alt="डूप्लेसिस और अमला" src="https://c.files.bbci.co.uk/BBB0/production/_107584084_054953785-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> <figcaption>डूप्लेसिस और अमला</figcaption> </figure><p>क्रिकेट विश्व कप में एमिरेट्स रिवरसाइड में खेले गए मुक़ाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया है.</p><p>दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. श्रीलंका की पूरी टीम ने 49.3 ओवर में 203 रन बनाए थे. </p><p>लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका पहला विकेट जल्द ही गिर गया. लेकिन इसके बाद डूप्लेसिस और अमला ने पारी को संभालकर टीम को जीत तक पहुंचाया.</p><p>दक्षिण अफ्रीका ने 37.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से डूप्लेसिस ने 96 और अमला ने 80 रन की पारी खेली, दोनों नाबाद रहे.</p><p>आउट होने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे डिकॉक जो 15 रन बना सके. मलिंगा ने उन्हें बोल्ड किया.</p><p>इससे पहले, श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक 30-30 रन परेरा और फर्नांडो ने बनाए. बाकी कोई भी खिलाड़ी 24 रन से अधिक नहीं बना सका. </p><p>दक्षिण अफ्रीका की ओर से मौरिस और प्रीटोरियस ने 3-3 विकेट चटकाए. रबाडा को 2, फेहलुक्वाओ और ड्यूमिनी को एक एक विकेट मिला.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
क्रिकेट विश्व कप 2019: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराया
<figure> <img alt="डूप्लेसिस और अमला" src="https://c.files.bbci.co.uk/BBB0/production/_107584084_054953785-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> <figcaption>डूप्लेसिस और अमला</figcaption> </figure><p>क्रिकेट विश्व कप में एमिरेट्स रिवरसाइड में खेले गए मुक़ाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया है.</p><p>दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. श्रीलंका की पूरी टीम ने 49.3 ओवर में 203 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement