21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G-20 समिटः दिल्ली रवाना होने से पूर्व कई देशों के मुखिया के साथ बैठक करेंगे PM मोदी

ओसाकाः जापान के ओसाका शहर में जी- 20 समिट के आखिरी दिन यानी आज पीएम मोदी विश्वस्तरीय नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इन नेताओं में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन और आस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन शामिल है. पीएम मोदी की इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता होगी. वह […]

ओसाकाः जापान के ओसाका शहर में जी- 20 समिट के आखिरी दिन यानी आज पीएम मोदी विश्वस्तरीय नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इन नेताओं में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन और आस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन शामिल है. पीएम मोदी की इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता होगी. वह ब्राजील के राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो से पहले ही मिल चुके हैं. इसके अलावा पीएम मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली ह्सियन लूंग, इटली के राष्ट्रपति ग्यूसेप कोंटे, चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा के साथ-साथ तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी आस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नजर आ रहे हैं. इसमें उन्होंने पीएम मोदी के साथ मुस्कुराते हुए सेल्फी ली है. इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए आस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट ने लिखा- ‘कितना अच्छा है मोदी’.बता दें.

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओसाका में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्हाइट हाउस की सलाहकार इंवाका ट्रंप से एक बार फिर से मुलाकात की.

जापान के ओसाका शहर में जी-20 समिट के अलावा ब्रिक्स नेताओं की अनौपचारिक बैठक भी हुई थी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि आतंकवाद मानवता के लिये सबसे बड़ा खतरा है जो न सिर्फ बेगुनाहों की हत्या करता है बल्कि आर्थिक विकास और सामाजिक स्थिरता को भी बुरी तरह प्रभावित करता है. पीएम मोदी ने कहा था कि आतंकवाद और जातिवाद का किसी भी जरिए से समर्थन बंद करने की जरूरत है. गौरतलब है कि जी 20 शिखर सम्मेलन को औपचारिक रूप से वित्तीय बाजारों और विश्व अर्थव्यवस्था के सम्मेलन के रूप में जाना जाता है. वैश्विक मंच होने की वजह से यहां पर उठने वाले सभी मुद्दे खास अहमियत रखते हैं.
दुनिया की कुल जीडीपी के 80 प्रतिशत से अधिक का प्रतिनिधित्व जी 20 में शामिल देश करते हैं. बीते सालों में जी 20 देशों ने वैश्विक आर्थिक विकास को लेकर काफी काम किया है. हाल में हुए जी 20 सम्मेलनों में आर्थिक और व्यापारिक मुद्दों के अलावा वैश्विक मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित किया है. जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य, आतंकवाद, जल संकट जैसे मुद्दों को जी 20 में प्रमुख्ता से उठाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें