ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी संग ली सेल्फी, फोटो ट्वीट कर लिखा- ”कितना अच्छा है मोदी”
ओसाकाः भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनियाभर के चर्चित नेताओं में से एक हैं. वो अभी जापान के ओसाका शहर में जी 20 सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं. इसी सम्मेलन में यहां मौजूद कई देशों के नेताओं से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने तस्वीरें भी खिंचवाई. इस सम्मलेन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]
ओसाकाः भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनियाभर के चर्चित नेताओं में से एक हैं. वो अभी जापान के ओसाका शहर में जी 20 सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं. इसी सम्मेलन में यहां मौजूद कई देशों के नेताओं से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने तस्वीरें भी खिंचवाई. इस सम्मलेन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की मुलाकात हुई. इस मुलाकात को ऑस्ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन ने एक ट्वीट के जरिए बताया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें ‘अच्छा’ बताया है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट पोस्ट किया- ‘कितना अच्छा है मोदी! इसके साथ उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वो हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने यह ट्वीट #G20OsakaSummit के साथ शेयर किया.
Kithana acha he Modi! #G20OsakaSummit pic.twitter.com/BC6DyuX4lf
— Scott Morrison (@ScottMorrisonMP) June 28, 2019
गौरतलब है कि आज यानी शनिवार को जी 20 शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन है. आज इस समिट के केंद्र में पर्यावरण का मुद्दा रहेगा. इसमें जी-20 के नेताओं के 2050 तक दुनिया के महासागरों में प्लास्टिक कचरे के डंपिंग को समाप्त करने के लिए सहमत होने की उम्मीद है. शनिवार सुबह से जलवायु परिवर्तन पर बैठक हो रही है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के अन्य बड़े नेताओं के साथ हिस्सा ले रहे हैं.