15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किम से मुलाकात करने डीएमजेड पहुंचे ट्रम्प : व्हाइट हाउस

पनमुनजोम (दक्षिण कोरिया) : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार को कोरियाई प्रायद्वीप को विभाजित करने वाले असैन्यकृत क्षेत्र पहुंचे. यहां वह उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन से मुलाकात करेंगे. व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी. इससे पहले, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने बताया था कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन कोरियाई […]

पनमुनजोम (दक्षिण कोरिया) : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार को कोरियाई प्रायद्वीप को विभाजित करने वाले असैन्यकृत क्षेत्र पहुंचे. यहां वह उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन से मुलाकात करेंगे. व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी.

इससे पहले, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने बताया था कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन कोरियाई प्रायद्वीप को विभाजित करने वाले असैन्यकृत क्षेत्र में रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे. मून ने डीएमजेड का जिक्र करते हुए कहा था, ‘अमेरिका और उत्तर कोरिया के नेता शांति के लिए पनमुनजोम में एक-दूसरे से हाथ मिलायेंगे.’

इसे भी पढ़ें : अमेरिका और तालिबान ने फिर शुरू की शांति वार्ता

किम जोंग उन से मुलाकात के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप डीएमजेड के लिए रवाना हो चुके हैं. ट्रम्प ने रविवार सुबह किये अपने ट्वीट में किम का जिक्र तो नहीं किया, लेकिन डीएमजेड जाने की जानकारी दी. ट्रम्प ने इसके बाद सियोल में व्यापारिक नेताओं से कहा किम ‘मिलना चाहते हैं’.

उन्होंने कहा, ‘देखते हैं क्या होता है. हम कोशिश कर रहे हैं. यह काफी संक्षिप्त होगी, लेकिन इसमें कोई हर्ज नहीं है और केवल हाथ मिलाना भी बहुत है.’ ट्रम्प और किम कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण के मामले पर अभी तक दो बार शिखर वार्ता कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : सिख कार्यकर्ताओं ने 2011 में भेदभाव पूर्ण नीति का बचाव करने पर कमला हैरिस से माफी मांगने को कहा

सबसे पहले वे पिछले साल सिंगापुर में मिले थे और इसके बाद दोनों ने फरवरी में हनोई में शिखर वार्ता की. अमेरिका के राष्ट्रपति के टि्वटर पर इस आमंत्रण ने विश्लेषकों को आश्चर्यचकित कर दिया था. ट्रम्प ने ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान टि्वटर पर चौंकाने वाला आमंत्रण देते हुए लिखा था, ‘यदि उत्तर कोरिया के अध्यक्ष इसे देखते हैं, तो मैं उनसे महज हाथ मिलाने और ‘हेलो’ कहने के लिए सीमा/डीएमजेड पर मिलूंगा.’

उन्होंने बाद में कहा कि उन्हें किम के साथ उत्तर कोरिया में प्रवेश करने में भी कोई समस्या नहीं होगी. ट्रम्प ने पत्रकारों से कहा था, ‘निश्चित तौर पर मैं करूंगा, ऐसा करने में मैं सहज महसूस करूंगा.’ निमंत्रण पर उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘केसीएनए’ ने उप विदेश मंत्री चोई सन हुई के हवाले से कहा था, ‘हमें लगता है कि यह काफी दिलचस्प सुझाव है, लेकिन हमें इस संबंध में कोई आधिकारिक प्रस्ताव नहीं मिला है.’

इसे भी पढ़ें : रियो डी जनेरियो के बार में गोलीबारी, चार लोगों की मौत

इस पर सियोल में ‘सेजोंग इंस्टीट्यूट’ के एक वरिष्ठ शोधकर्ता चेओंग सेओंग-चांग ने कहा कि किम ने ट्रम्प का निमंत्रण ‘व्यावहारिक रूप से स्वीकार’ कर लिया है. उन्होंने कहा, ‘अगर उन्हें (किम) इसमें रुचि नहीं होती, तो वह इस तरह का कोई बयान जारी नहीं करते.’

डीएमजेड पर्यटकों के लिए बंद

इधर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन की मुलाकात की खबरों के बीच दोनों कोरियाई देशों को बांटने वाले असैन्यकृत क्षेत्र को उत्तर कोरिया की ओर से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. पश्चिमी पर्यटन बाजार की दिग्गज पर्यटक कम्पनी ‘कोरर्यो टूर्स’ ने ट्वीट किया, ‘उत्तर कोरिया की ओर डीएमजेड आज पर्यटकों के लिए बंद है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें