डिजिटल फिल्म मेकिंग व स्क्रीन एक्टिंग पर एसआरएफटीआइ का शॉर्ट-टर्म फाउंडेशन काेर्स

कोलकाता : सूचना व प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की अधीनस्थ सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एसआरएफटीआइ) ने डिजिकल फिल्म मेकिंग व स्क्रीन एक्टिंग पर शॉर्ट-टर्म फाउंडेशन कोर्स लांच करने जा रही है. संस्थान की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, वर्तमान समय में पूरे देश में सोशल मीडिया व डिजिटल प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता बढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 2:04 AM

कोलकाता : सूचना व प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की अधीनस्थ सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एसआरएफटीआइ) ने डिजिकल फिल्म मेकिंग व स्क्रीन एक्टिंग पर शॉर्ट-टर्म फाउंडेशन कोर्स लांच करने जा रही है. संस्थान की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, वर्तमान समय में पूरे देश में सोशल मीडिया व डिजिटल प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता बढ़ रही है.

इसे देखते हुए एसआरएफटीआइ ने राज्य के 23 जिलों में डिजिटल फिल्म मेकिंग व स्क्रीन एक्टिंग में नया शॉर्ट-टर्म फाउंडेशन कोर्स कराऐगी. बताया गया है कि उत्तर 24 परगना जिले में स्थित बैरकपुर से इस कोर्स की शुरुआत की जायेगी. बैरकपुर में 20 जुलाई 2019 से 22 सितंबर 2019 तक (10 सप्ताह) प्रत्येक शनिवार व रविवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक यह कोर्स कराया जायेगा. इस दौरान एसआरएफटीआइ-कोलकाता, एफटीआइआइ-पुणे, एनएसडी-नई दिल्ली के साथ-साथ टीवी व फिल्म के प्रोफेशनलों द्वारा क्लास कराये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version