चक्रधरपुर : अति बीहड़ जंगल में मोबाइल टावर से कटे होने के कारण शिक्षा विभाग के अधिकारियों को देर से सूचना मिली. शाम 3.30 बजे बंदगांव प्रखंड के बीडीओ कामेश्वर बेदिया, टेबो थाना प्रभारी मदेश्वर राय बंदगांव अस्पताल से एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. अति नक्सल प्रभाविक इलाका होने के कारण हेसाडीह सीआरपीएफ व जिला पुलिस के जवानों को भी घटनास्थल भेजा गया.
चक्रधरपुर अस्पताल में शव का इंतजार
देर रात तक घटनास्थल से शव हेंसाडीह सीआरपीएफ कैंप नहीं पहुंचा था. घटनास्थल सुदूरवर्ती इलाके में होने के कारण अधिकारियों को वहां तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही थी. शिक्षा विभाग के बीआरपी अनिल उरांव व निर्मल हेंब्रम व सीआरपी व अन्य अधिकारी शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में देर रात तक जमे रहे.
ग्रामीणों ने किया हंगामा
स्कूल में शिक्षा दान करने वाले एक पुरुष व महिला पारा शिक्षक ने किसी तरह माहौल को संभालते हुए घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी थी. घटनास्थल पहुंचे ग्रामीणों ने इसे लेकर हंगामा मचाया था. घटना के बाद दोनों बच्चों का शव स्कूल में ही पड़ा हुआ था. इस बीच किसी तरह से स्कूल के पारा शिक्षकों ने घटना की जानकारी अपने ऊपरी अधिकारियों को दी.
डीसी ने बीडीओ कोकिया रवाना
घटना की जानकारी होने पर उपायुक्त अरवा राज कमल ने बंदगांव प्रखंड विकास पदाधिकारी को घटनास्थल के लिए रवाना किया. उनके साथ सीआरपीएफ की टीम भी घटनास्थल पहुंची थी. बताया जा रहा है कि रात करीब 7:00 बजे बीडीओ व सीआरपीएफ की टीम गांव पहुंचकर दोनों शवों को जब्त कर रवाना हो गई.