मित्र राष्ट्रों के जरिए जेल से बाहर आना चाहते हैं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ

इस्लामाबाद : पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दो मित्र राष्ट्रों के जरिए अपनी रिहाई सुनिश्चित करने का प्रयास किया. यह बात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कही है. उन्होंने कहा कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दो मित्र राष्ट्रों की मदद से अपनी रिहाई सुनिश्चित करने का प्रयास किया. सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 10:36 AM

इस्लामाबाद : पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दो मित्र राष्ट्रों के जरिए अपनी रिहाई सुनिश्चित करने का प्रयास किया. यह बात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कही है. उन्होंने कहा कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दो मित्र राष्ट्रों की मदद से अपनी रिहाई सुनिश्चित करने का प्रयास किया.

सोमवार को मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए खान ने दोनों देश के नाम का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि उन्होंने मुझे केवल संदेश दिया, शरीफ की रिहाई के लिए दबाव नहीं बनाया. खान ने कहा कि ‘‘उन्होंने मुझे कहा कि हम हस्तक्षेप नहीं करेंगे.’ इस दौरान उनके साथ वित्त सलाहकार हाफीज शेख और फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के अध्यक्ष शब्बार जैदी मौजूद थे.

भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद 69 वर्षीय नवाज शरीफ 24 दिसंबर 2018 से लाहौर के कोट लखपत जेल में बंद हैं. शरीफ और उनके परिवार ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है और आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले राजनीति से प्रेरित थे. शीर्ष अदालत ने मई में, उनकी पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी थी. उसमें चिकित्सा आधार पर जमानत और उपचार के लिए विदेश जाने की अनुमति मांगी गयी थी.

खान ने कहा कि भ्रष्टाचार के लिए दोषी ठहराये गये लोगों को तब तक बाहर नहीं जाने दिया जाएगा जब तक कि वह चोरी किय गया धन लौटा नहीं देते. उन्होंने कहा कि ‘‘दलील की अनुमति दी जा सकती है और इस सिलसिले में कोई भी विदेशी देश कुछ नहीं कर सकता. उन्हें (शरीफ और जरदारी) धन का भुगतान करना होगा.’ पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी भ्रष्टाचार के मामलों में अपनी भूमिका के कारण नेशनल एकाउंटबिलीटी ब्यूरो (एनबीए) की हिरासत में हैं.

Next Article

Exit mobile version