तीसरे दिन भारत के चार विकेट चटखे

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के चार शीर्ष बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके हैं. भारत ने अब तक 169 रन बनाए हैं. पहली पारी में भारत ने 295 रन बनाए थे. जवाब मे इंग्लैंड ने 319 रन बनाए. लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2014 10:21 AM

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के चार शीर्ष बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके हैं.

भारत ने अब तक 169 रन बनाए हैं. पहली पारी में भारत ने 295 रन बनाए थे. जवाब मे इंग्लैंड ने 319 रन बनाए.

लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने केवल 40 रन पर ही शिखर धवन का विकेट खो दिया.

वो केवल 31 रन ही बना पाए. इसके बाद दिन के आखिर में एक के बाद एक तीन झटके लगने से भारत की पारी लड़खड़ा गई है.

लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मुरली विजय नाबाद हैं.

भारत का दूसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा का गिरा. जिन्होंने सिर्फ़ 43 रन ही बनाए. तीसरा विकेट पर विराट कोहली अपना खालता भी नहीं खोल पाए.

भुवनेश्वर कुमार का जलवा

पहली पारी में शतक बनाने वाले भारतीय अजिंक्य रहाणे का विकेट चौथा था. वह पाँच रन बना कर पवेलियन लौटे.

शिखर को स्टोक्स ने जो रूट के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखायी. पुजारा को प्लंकेट ने विकेट कीपर मैट प्रायर के हाथों कैच कराया. अजिंक्य रहाणे को भी स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर प्रायर ने कैच आउट किया.

तीसरे दिन इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 110 रन बैलेंस ने बनाए, जबकि प्लंकेट के अलावा कोई भी अन्य ख‍िलाड़ी 50 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए.

भारत के भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने छह विकेट हासिल किए. इनके अलावा रविंद्र जडेजा ने दो, मोहम्मद शमी और मुरली विजय ने इंगलैंड का एक-एक विकेट चटखाया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version