25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडियन नेवी का हिस्सा बनने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

भारतीय नौसेना ने सेलर पद पर 2700 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. ये आवेदन आर्टीफिसर अप्रेंटिस और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट पद के लिए मंगाये गए हैं.चयनित अभ्यर्थी फरवरी 2020 में शुरू होने वाले कोर्स का हिस्सा होंगे. भारतीय नौसेना ने 28 जून 2019 से आवेदन आमंत्रित किये हैं जिसकी अंतिम तिथि 10 जुलाई […]

भारतीय नौसेना ने सेलर पद पर 2700 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. ये आवेदन आर्टीफिसर अप्रेंटिस और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट पद के लिए मंगाये गए हैं.चयनित अभ्यर्थी फरवरी 2020 में शुरू होने वाले कोर्स का हिस्सा होंगे. भारतीय नौसेना ने 28 जून 2019 से आवेदन आमंत्रित किये हैं जिसकी अंतिम तिथि 10 जुलाई 2019 है. योग्य उम्मीदवार नौसेना के आधिकारिक बेवसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आर्टीफिसर अप्रेंटिस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का मैथ्स और फिजिक्स के अलावा बॉयोलॉजी, केमिस्ट्री और कम्प्यूटर साइंस में से किसी एक विषय से 60% अंकों के साथ मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है.
सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट पद के लिए शैक्षणिक योग्यता
इस पद के लिए उम्मीदवारों का एचआरडी मिनिस्टर द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स और फिजिक्स के अलावा बॉयोलॉजी, केमिस्ट्री और कम्प्यूटर साइंस में से किसी एक विषय के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है.
क्या होगा चयन का आधार
उम्मीदवारों को इस पद पर चयनित होने के लिए परीक्षा और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें अंग्रेजी, साइंस, गणित और सामान्य अध्ययन से बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्न पत्र हिन्दी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होगा.
आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए भारतीय नौसेना के आधिकारिक बेवसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें