14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविंद्र जडेजा ने संजय मांजरेकर को जमकर सुनाई

<p>भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ संजय मांजरेकर पर ग़ुस्से का इज़हार किया है. मांजरेकर ने जडेजा की आलोचना की थी जिस पर अब जडेजा ने प्रतिक्रिया दी है. </p><p>बांग्लादेश से मैच के पहले भारतीय टीम के बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने संकेत दिए थे कि जडेजा को बांग्लादेश […]

<p>भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ संजय मांजरेकर पर ग़ुस्से का इज़हार किया है. मांजरेकर ने जडेजा की आलोचना की थी जिस पर अब जडेजा ने प्रतिक्रिया दी है. </p><p>बांग्लादेश से मैच के पहले भारतीय टीम के बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने संकेत दिए थे कि जडेजा को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ उतारा जा सकता है. दूसरी तरफ़ संजय मांजरेकर ने कहा था कि वो रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों के प्रशंसक नहीं हैं जो थोड़ी सी बल्लेबाज़ी और थोड़ी गेंदबाज़ी कर लेते हैं.</p><p>मांजरेकर ने कहा था, ”50 ओवर के क्रिकेट में जडेजा जैसे खिलाड़ियों के वो बड़े प्रशंसक नहीं हैं जो थोड़ी सी बल्लेबाज़ी और थोड़ी गेंदबाज़ी कर लेते हैं. टेस्ट मैच में वो एक गेंदबाज़ होते हैं लेकिन 50 ओवर के क्रिकेट में या तो बल्लेबाज़ या स्पिनर होंगे.” </p><p>रविंद्र जडेजा को यह आलोचना रास नहीं आई और उन्होंने संजय मांजरेकर से कहा कि जिन्होंने क्रिकेट में कुछ हासिल किया है उनका सम्मान करना सीखें. </p><p><a href="https://twitter.com/imjadeja/status/1146409711220285440">https://twitter.com/imjadeja/status/1146409711220285440</a></p><p>जडेजा ने ट्वीट कर कहा, ”आपने जितने मैच खेले हैं उससे दुगुने मैच मैंने खेले हैं और अभी खेल ही रहा हूं. जिन्होंने कुछ हासिल किया है उनका सम्मान करना सिखिए. मांजरेकर अब आपका बहुत हो चुका है.” </p><p>जडेजा अभी तक 2019 के वर्ल्ड कप में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो पाए हैं. हालांकि किसी के ज़ख़्मी होने पर उन्हें फ़ील्डिंग का मौक़ा ज़रूर मिला और बेहतरीन फील्डिंग भी की. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें