Today we announced $100 million in funds to address family and community needs of those affected by the tragic accidents of JT610 and ET302. These funds will support education and hardship expenses for the families and communities impacted.
Learn more: https://t.co/U3XLNoW9zo
— The Boeing Company (@Boeing) July 3, 2019
Advertisement
मृतकों के परिजनों को 689 करोड़ रु. की मदद देगी बोइंग, दो विमान हादसों में 346 लोग मारे गए थे
न्यूयॉर्कः विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने कहा है कि वह हादसे के शिकार हुए दो विमानों के पीड़ितों के परिवारों और समुदायों को 10 करोड़ डॉलर( करीब 689 करोड़ रुपये) रुपये की मदद देगी. इन दोनों हादसों में 346 लोग मारे गये थे. इंडोनेशिया में गत वर्ष अक्टूबर में विमान हादसे में 189 लोग मारे […]
न्यूयॉर्कः विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने कहा है कि वह हादसे के शिकार हुए दो विमानों के पीड़ितों के परिवारों और समुदायों को 10 करोड़ डॉलर( करीब 689 करोड़ रुपये) रुपये की मदद देगी. इन दोनों हादसों में 346 लोग मारे गये थे. इंडोनेशिया में गत वर्ष अक्टूबर में विमान हादसे में 189 लोग मारे गए थे, जबकि इथोपिया में इस साल 10 मार्च को हुए प्लेन क्रैश में 157 लोगों की मौत हो गयी थी.
अमेरिका की कंपनी बोइंग ने आगामी वर्षों के लिए इसे शुरूआती रकम बताते हुए कहा है विमान हादसे से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के जीवन की गुजर-बसर और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए वह स्थानीय सरकारों और गैर सरकारी संगठनों के साथ काम करेगी. दुर्घटना के शिकार होने वाले कई लोगों के परिवारों ने बोइंग कंपनी पर मुकदमा दायर कर रखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement