इन्हें भविष्य की हर तारीख का दिन पता है!
हर सप्ताह हज़ारों नई ख़बरें प्रकाशित होती हैं. लेकिन इनमें से कुछ ऐसी होती हैं जिनके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होता है. दस ऐसी ही नई बातें जो शायद पिछले हफ़्ते तक आपको पता नहीं थीं. 1. इस सप्ताह से पहले तक ओंस्लो के चौथे अर्ल ब्रितानी सरकार में कंज़र्वेटिव पार्टी के […]
हर सप्ताह हज़ारों नई ख़बरें प्रकाशित होती हैं. लेकिन इनमें से कुछ ऐसी होती हैं जिनके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होता है. दस ऐसी ही नई बातें जो शायद पिछले हफ़्ते तक आपको पता नहीं थीं.
1. इस सप्ताह से पहले तक ओंस्लो के चौथे अर्ल ब्रितानी सरकार में कंज़र्वेटिव पार्टी के आख़िरी ऐसे मंत्री थे जो दाढ़ी रखते थे. वे मार्च 1905 तक कृषि बोर्ड के चेयरमैन थे. पूरी रिपोर्ट पढ़ें.
2. बच्चे अपना पहला शब्द बोलने से पहले महीनों तक अपने मस्तिष्क में उसका अभ्यास करते हैं. ‘द टाइम्स’ की रिपोर्ट.
3. उम्र बढ़ने के साथ आप निश्चित रूप से ये नहीं बता पाएंगे कि बिज्जू और बबून की लड़ाई में कौन जीतेगा. ‘इंडिपेंडेट’ की पूरी रिपोर्ट पढ़ें.
4. कछुओं के बच्चे अंडों से निकलने से पहले ही एक दूसरे से बात करने लगते हैं और अपने बाहर निकलने का समय तय करते हैं. यहाँ पढ़ें ‘स्मिथसोनियन’ की पूरी रिपोर्ट.
5. ब्रिटेन में बारह हज़ार की आबादी वाले उटोक्सेटर के स्टेफ़ोर्डशायर शहर में सिर्फ़ 34 लोग ही बेरोज़गारी भत्ता ले रहे हैं. ‘डेली मेल’ की पूरी रिपोर्ट पढ़ें.
6. बबल रैप (बुलबुलों वाली पॉलीथीन) का इस्तेमाल ख़ून और बैक्टीरिया के टेस्ट के लिए किया जा सकता है. ‘ न्यू साइंटिस्ट’ की पूरी रिपोर्ट पढ़ें
7. दक्षिण कोरिया के सोल में लंच ब्रेक के दौरान सोना सामान्य बात है. पूरी रिपोर्ट पढ़ें.
8. दो हज़ार साल पहले तक सूडान के लोग बेंगिनी घास के बीज खाते थे और शायद यही वजह है कि सूडान में बहुत कम लोगों के दांतों में कैविटी होती है. ‘स्मिथसोनियन’ पर पूरी रिपोर्ट पढ़ें
9. स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करते वक़्त लोग न सिर्फ़ धीमे चलते हैं बल्कि उनका दृष्टि क्षेत्र भी सिर्फ़ पाँच फ़ीसदी ही रह जाता है. पूरी रिपोर्ट पढ़ें.
10. पूर्व ब्रितानी विदेश मंत्री विलियम हेग ये बता सकते हैं कि भविष्य में किस तारीख को कौन सा वार होगा. ‘द टाइम्स’ की पूरी रिपोर्ट
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)