आव्रजकों को लेकर जा रही नौका ट्यूनीशिया के पास डूबी, 80 लोगों के डूबने की आशंका

जारजिस (ट्यूनीशिया) : ट्यूनीशिया के तटवर्ती इलाके में सोमवार को डूबी आव्रजकों की नौका से जब माली के रहने वाले एक युवक को बचाया गया, तो उसके चेहरे पर दहशत और सुकून दोनों साथ-साथ नजर आ रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 80 से अधिक आव्रजकों के डूबने की आशंका है. गौरतलब है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2019 11:10 AM

जारजिस (ट्यूनीशिया) : ट्यूनीशिया के तटवर्ती इलाके में सोमवार को डूबी आव्रजकों की नौका से जब माली के रहने वाले एक युवक को बचाया गया, तो उसके चेहरे पर दहशत और सुकून दोनों साथ-साथ नजर आ रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 80 से अधिक आव्रजकों के डूबने की आशंका है.

गौरतलब है कि इसी सप्ताह लीबिया की राजधानी त्रिपोली से सटे आव्रजकों और शरणार्थियों के एक हिरासत केंद्र पर हुए हवाई हमले में 40 लोग मारे गये थे. ट्यूनीशिया के तटरक्षकों ने बताया कि लीबिया से भू-मध्य सागर के रास्ते इटली आने का प्रयास कर रहे 86 आव्रजकों में से महज चार को बचाया जा सका है.

माली के उस युवक ने बताया कि नौका पर गुनिया, आइवरी कोस्ट, माली और बुर्कीना फासो के नागरिक सवार थे. उसने बताया कि नौका पर चार महिलाएं भी थीं, जिनमें से एक गर्भवती थी और दूसरी के पास छोटा बच्चा था. इनमें से किसी को बचाया नहीं जा सका है.

Next Article

Exit mobile version