13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिणी कैलिफोर्निया में पिछले दो दशक में सबसे शक्तिशाली भूकंप

लॉस एंजिल्स : दक्षिणी कैलिफोर्निया में 6.4 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया है. ‘अमेरिका जियोलॉजिकल सर्वे’ ने बताया कि अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि दिन में और झटके महसूस हो सकते हैं. झटके स्थानीय समयानुसार 10:33 बजे सैन बर्नार्डिनो काउंटी में सियरलेस वैली से मात्र 10 किलोमीटर दूर रेगिस्तानी क्षेत्र में […]

लॉस एंजिल्स : दक्षिणी कैलिफोर्निया में 6.4 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया है. ‘अमेरिका जियोलॉजिकल सर्वे’ ने बताया कि अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि दिन में और झटके महसूस हो सकते हैं. झटके स्थानीय समयानुसार 10:33 बजे सैन बर्नार्डिनो काउंटी में सियरलेस वैली से मात्र 10 किलोमीटर दूर रेगिस्तानी क्षेत्र में महसूस किये गये.

इसका प्रभाव लॉस एंजिल्स से 160 मील दूर और यहां तक कि पड़ोसी शहर नेवादा के लॉस वेगास में भी महसूस किया गया. कैलिफोर्निया में 1999 में आये 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद महसूस हुआ यह दूसरा सबसे शक्तिशाली झटका है.

इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट किया कि सब कुछ नियंत्रण में है. उन्होंने लिखा, ‘दक्षिणी कैलिफोर्निया में आये भूकंप पर पूरी जानकारी हासिल की. सब कुछ नियंत्रण में है.’ सैन बर्नार्डिनो काउंटी के दमकल विभाग ने बताया कि इमारतों और सड़कों को नुकसान पहुंचा है.

‘चाइना लेक’ पर एक अधिकारी ने बताया कि उनकी ढांचागत सुविधाओं को ‘काफी नुकसान’ हुआ है, जिसमें आगजनी, पानी का रिसाव और खतरनाक पदार्थों का रिसाव भी शामिल है. लॉस एंजिल्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने बताया कि विमानों का परिचालन सामान्य रूप से जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें