मिस्र के विरोध के बावजूद 60 लाख डॉलर में बिका तूतनखामेन का हजारों साल पुराना मुखौटा
लंदनः मिस्र के ‘युवा राजा’ तुतनखामेन का बेशकीमती पत्थर से बना 3,000 साल पुराना मुखौटा मिस्र के भारी विरोध के बावजूद लंदन में गुरुवार को लगभग 60 लाख अमेरिकी डालर में नीलाम कर दिया गया. क्रिस्टी नीलामी घर ने 28.5 सेंटीमीटर (11 इंच) लंबे इस मुखौटे को 5,970,000 अमेरिकी डॉलर में नीलाम किया. यह हाल […]
लंदनः मिस्र के ‘युवा राजा’ तुतनखामेन का बेशकीमती पत्थर से बना 3,000 साल पुराना मुखौटा मिस्र के भारी विरोध के बावजूद लंदन में गुरुवार को लगभग 60 लाख अमेरिकी डालर में नीलाम कर दिया गया. क्रिस्टी नीलामी घर ने 28.5 सेंटीमीटर (11 इंच) लंबे इस मुखौटे को 5,970,000 अमेरिकी डॉलर में नीलाम किया. यह हाल के वर्षों में हुई सबसे विवादास्पद नीलामी में से एक है.
खरीदार के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. हालांकि मिस्र के नाराज अधिकारी चाह रहे थे कि गुरुवार की नीलामी को रोक दिया जाए. लगभग एक दर्जन प्रदर्शनकारियों ने ब्रिटिश नीलामी घर के लंदन बिक्री कक्ष के बाहर मिस्र के झंडे लेकर प्रदर्शन किया और तस्करी कर लाए गए इस पुरावशेष की नीलामी रोकने की मांग की.