25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लोरिडा के शॉपिंग प्लाजा में विस्फोट, रेस्तरां पूरी तरह से ध्वस्त, 21 लोग घायल

प्लांटेशन (फ्लोरिडा) : दक्षिण फ्लोरिडा के शॉपिंग प्लाजा में शनिवार को एक खाली पिज्जा रेस्तरां में भीषण विस्फोट के कारण 20 से अधिक लोग घायल हो गये. विस्फोट इतना विशाल था कि कंक्रीट के टुकड़े काफी दूर जाकर गिरे. रेस्तरां पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है और पास के व्यावसायिक संस्थान और कारें भी […]

प्लांटेशन (फ्लोरिडा) : दक्षिण फ्लोरिडा के शॉपिंग प्लाजा में शनिवार को एक खाली पिज्जा रेस्तरां में भीषण विस्फोट के कारण 20 से अधिक लोग घायल हो गये. विस्फोट इतना विशाल था कि कंक्रीट के टुकड़े काफी दूर जाकर गिरे. रेस्तरां पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है और पास के व्यावसायिक संस्थान और कारें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं.

इसे भी पढ़ें : ब्राजील के जाने-माने संगीतकार जोआओ गिलबर्तो का निधन

अधिकारियों ने बताया कि दमकल कर्मियों को गैस की टूटी लाइनें दिखी हैं, लेकिन विस्फोट के कारण के बारे में अभी बताना जल्दबाजी होगी. एक प्रत्यक्षदर्शी एलेक्स कार्वर ने बताया कि विस्फोट से कंक्रीट के बड़े-बड़े टुकड़े 45 मीटर दूर तक जाकर गिरे. सड़क पर 100 गज दूरी तक धातु के टुकड़े बिखरे पड़े हैं. पुलिस सार्जेंट जेसिका रेयान ने बताया कि कम से कम 21 लोग घायल हुए हैं. हालांकि, किसी की जान को खतरा नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें