वर्ल्ड कप 2019: INDvsNZ- बारिश की वजह से आगे मैच नहीं हुआ तो क्या होगा?
<figure> <img alt="virat kohli" src="https://c.files.bbci.co.uk/3E08/production/_107808851_d2bf6248-f5f4-4b8a-bdb1-f083316442c1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला जा रहा वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफ़ाइनल बारिश की वजह से रुक गया है.</p><p>बारिश से पहले न्यूज़ीलैंड ने 46.1 ओवरों की बल्लेबाज़ी में पांच विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए हैं.</p><figure> <img alt="वर्ल्ड कप 2019, भारत-न्यूज़ीलैंड […]
<figure> <img alt="virat kohli" src="https://c.files.bbci.co.uk/3E08/production/_107808851_d2bf6248-f5f4-4b8a-bdb1-f083316442c1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला जा रहा वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफ़ाइनल बारिश की वजह से रुक गया है.</p><p>बारिश से पहले न्यूज़ीलैंड ने 46.1 ओवरों की बल्लेबाज़ी में पांच विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए हैं.</p><figure> <img alt="वर्ल्ड कप 2019, भारत-न्यूज़ीलैंड सेमीफ़ाइनल" src="https://c.files.bbci.co.uk/172A0/production/_107808849_66cefb95-b2ad-4a1e-b3aa-57f45b2eb343.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h3>डकवर्थ लुईस से फ़ैसला</h3><p>अगर यहां से बारिश की वजह से न्यूज़ीलैंड की पारी ख़त्म हो गयी और भारत बल्लेबाज़ी के लिए उतरता है तो डकवर्थ लुईस के नियमों के आधार पर भारत का लक्ष्य निर्धारित होगा. </p><p>तो डकवर्थ लुईस के नियमों के आधार पर यदि भारत को 20 ओवर मिले तो उसे जीत के लिए 148 रन बनाने होंगे.</p><p>वहीं इसके आधार पर 46 ओवरों में भारत को जीत के लिए 237 रन बनाने होंगे.</p><figure> <img alt="World Cup 2019" src="https://c.files.bbci.co.uk/8C28/production/_107808853_de9a15c1-54ce-4139-9ecb-15a8675d0161.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h3>आज नहीं हुआ तो रिजर्व डे में फ़ैसला</h3><p>अब यदि बारिश की वजह से आज आगे का खेल नहीं हो पाता तो आपको फिलहाल फ़िक्र करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि इसके लिए बुधवार का दिन रिजर्व रखा गया है.</p><p>आईसीसी ने दोनों सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है. मैच के अधिकारी यह तय करेंगे कि मैच पहले दिन पूरा किया जा सकता है नहीं.</p><p>हालांकि फ़ैसले के लिए भारत को बल्लेबाज़ी के लिए कम-से-कम 20 ओवर मिलेंगे. साथ ही पहले दिन मैच को 2 घंटे तक के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है.</p><p>लेकिन बारिश की वजह से यदि पहले दिन मैच नहीं हो सका तो रिजर्व के दिन इसे पूरा किया जायेगा.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-48916148?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">विराट का भरोसा: सेमी फ़ाइनल में रोहित शानदार खेले तो जीत आसान </a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-48917513?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">बस इस खिलाड़ी को हराओ, फ़ाइनल में पहुंच जाओ</a></li> </ul><figure> <img alt="World Cup 2019" src="https://c.files.bbci.co.uk/DA48/production/_107808855_953a566c-0da6-4397-bb7e-7cea544fd294.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h3>रिजर्व के दिन क्या होगा?</h3><p>भारत-न्यूज़ीलैंड के लिए रिजर्व रखे गये दिन यानी बुधवार को यह मैच जाता है तो आईसीसी के नियमों के मुताबिक पहले दिन जहां तक मैच खेला जा चुका है, रिजर्व डे में वहीं से शुरू होगा न कि फिर से खेला जायेगा.</p><p>यदि रिजर्व के दिन भी मैच का फ़ैसला नहीं हो सका या बारिश की वजह से खेला ही नहीं जा सका तो फ़ाइनल में वही टीम जायेगी जिसके लीग मैचों में अधिक अंक थे.</p><p>इस स्थिति में भारत का पलड़ा भारी है क्योंकि लीग दौर में वह टॉप पर रहा था जबकि न्यूज़ीलैंड चौथे स्थान पर. यानी रिजर्व डे में फ़ैसला नहीं हुआ तो भारत फ़ाइनल में पहुंच जायेगा.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-48917974?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">क्रिकेट की दीवानगी: गाड़ी से लांघ गए 17 देश</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-48918085?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">यह रिकॉर्ड कायम रहा तो विराट लाएंगे वर्ल्ड कप</a></li> </ul><figure> <img alt="World Cup 2019" src="https://c.files.bbci.co.uk/12868/production/_107808857_adee8d18-8e14-4591-8520-108c61d9e461.jpg" height="649" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h3>फ़ाइनल में बारिश हुई तो?</h3><p>यहां यह सोचना लाजमी है कि यदि यही बारिश की यही स्थिति फ़ाइनल में हुई तो क्या होगा क्योंकि वहां से अगले चरण में किसी टीम को नहीं जाना है?</p><p>हम आपको बता देना चाहते हैं कि फ़ाइनल मुक़ाबले का बारिश की वजह से ‘रिजर्व डे’ में भी फ़ैसला नहीं हुआ तो दोनों टीमों वर्ल्ड कप की विजेता होंगी, जो अब तक खेले गये 11 टूर्नामेंट में कभी नहीं हुआ है.</p><figure> <img alt="World Cup 2019" src="https://c.files.bbci.co.uk/1681E/production/_107809129_eac37936-aff5-49c3-9a4c-0a78a28e1a4c.jpg" height="649" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h3>अगर मैच टाई हुआ तो क्या होगा?</h3><p>क्रिकेट के इतिहास में अब तक 37 ऐसे मुक़ाबले हुए हैं जो टाई रहे हैं. टाई का मतलब यह है कि दोनों टीमों ने एक समान स्कोर बनाए.</p><p>अब चूंकि यह नॉकआउट चरण है तो यहां से एक टीम को आगे जाना ही होगा. लिहाजा आईसीसी ने इसके लिए फ़ैसला सुपर ओवर से करने का नियम बनाया है.</p><p>इसका प्रयोग सीमित ओवरों के क्रिकेट में मैच टाई होने की स्थिति में विजेता का फ़ैसला करने के लिए किया जाता है. पहली बार सुपर ओवर का इस्तेमाल 2008 में किया गया था.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>